आगरा में अहारन ग्राम पंचायत के मजरा जटौआ में रास्ता, नाली आदि नहीं बनने से ग्रामीणों ने मकान बिकाऊ को पोस्टर अपने घर पर चस्पा कर दिए हैं। लोगों का आरोप है कि अफसर और जनप्रतिनिधियों से शिकायतें करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जटौआ की कुल आबादी करीब 1100 है। यहां जलनिकासी और रास्ते की समस्या से गांव वाले जूझ रहे हैं। शिकायत पर ही रास्ता और नाली नहीं बनने से नाराज गांव के लोगों ने मंगलवार सुबह मकान बिकाऊ होने का पोस्टर चस्पा कर दिया। ऐसा करीब 10 घरों में किया गया है। पोस्टर चिपकाने वाले देवेंद्र पुत्र रामगोपाल, योगेंद्र पाल पुत्र बाबूलाल, सतीश पुत्र ओमप्रकाश, रविंद्र पुत्र ओमप्रकाश, गोपाल दत्त पुत्र हरी सिंह, धर्मेंद्र पुत्र हरिशंकर , मुकेश पुत्र जयप्रकाश ने बताया कि मोहल्ले में बरसात के समय घरों तक पानी भर जाता है। पानी से होकर लोग निकलते हैं। सीलन से दीवारों में दरार आ गई है। प्रधान पति संतोष आनंद ने बताया है मोहल्ले में दो पक्षों में आपसी विवाद के कारण खड़ंजा (रास्ता) और नाली बनाने में दिक्कत आ रही है। लॉकडाउन से पहले नाली बनवाने की कोशिश की थी, जिसमें दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। तब काम बंद कराना पड़ा था। दोनों पक्षों से कई बार बात की, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है। गांव के निवासी सुरेंद्र मोहन शर्मा का कहना है कि जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से खेत में पानी भर जाता है। इससे दो साल से फसल बर्बाद हो रही है। एसडीएम एत्मादपुर और थाना प्रभारी बरहन को भी कई बार अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है। #News #AgraMirror #AgraRural #NoDevelopmentinRural
AGRA MAYOR BIG News : आगरा शहर के प्रथम नागरिक महापौर नवीन जैन अपनी ही पार्टी और अपने प्रधानमंत्री के बनाए कानून सामाजिक दूरी की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए.
आगरा जिला प्रशासन को ध्यान देना होगा.बीते पिछले हफ्ते में हर दिन कोरोना से 2 लोग मर रहे हैं. बढ़ता हुआ मौतों का आंकड़ा आगरा को एक गहरे संकट की ओर डालने जा रहा है.
कोरोना संकटः और आएंगी महामारियां...हरित अर्थव्यवस्था अपनाना जरूरी
आगरा में कोरोना वायरस के चलते आज,सैकड़ों सालों में पहली बार कैलाश मंदिर पर नहीं लगा सावन का भव्य मेला, द्वार से ही लौटे भक्त.
आगरा के नए नगर आयुक्त ने कहा कि हर शनिवार और रविवार को चलेगा आगरा में विशेष सफाई अभियान. साथ ही उन्होंने कहा आगरा स्मार्ट सिटी के काले कारनामे की जल्द ही जांच होगी.
#Breaking : आगरा में अब पांच दिन बाजार खुलेगा, सराफा बाजार 7 दिन के लिए पूरी तरह बंद.
AGRA VIGILANCE आगरा मंडल के विभिन्न विभागों के 100 से ज्यादा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस ने जांच तेज कर दी है।
आगरा: थाना लोहामंडी क्षेत्र के अंतर्गत आज राजा मंडी चौकी के जर्जर हो चुके स्थान पर बनी नई चौकी का उद्घाटन एसएसपी बबलू कुमार व एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे एसपी ट्रैफिक प्रशांत सीओ लोहामंडी नम्रता श्रीवास्तव ने किया।
Breaking आगराः 18 मरीज बढ़े, कुल 1324 हुई संक्रमितों की संख्या, छह मरीज ठीक होकर भेजे घर
डीआरडीओ आगरा इकाई द्वारा तैयार किया गया पैराशूट, 7 टन वजन को जमीन पर उतारने में सक्षम DRDO का सफल ट्रायल रहा.