सोमवार की साप्ताहिक बंदी नहीं रहेगी, इसे लेकर डीएम प्रभु एन सिंह ने व्यापारियों के साथ बैठक की। यूपी में पांच दिन बाजार खुलने और शनिवार व रविवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह ने बाजार की एसोसिएशन और व्यापारियों के संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें बाजार पांच दिन खोलने के साथ ही सप्ताहिक बंदी, सम विषय में दुकान खोलने को लेकर चर्चा की गई। पांच दिन खुलेंगे सभी बाजार, सुबह 10 से शाम सात बजे तक खुलेंगी दुकानें.. बैठक में सहमति बनी है कि अब पांचों दिन सभी बाजार खुलेंगे, साप्ताहिक बंदी नहीं रहेगी, पांचों दिन सभी बाजारों में दुकानें खुल सकेंगी। 10 से शाम सात बजे तक बाजारों में सभी दुकानें खुलेंगी सम विषम की जगह सभी दुकानें खुलेंगी अभी तक सम विषम में दुकानें खुल रहीं थी लेकिन पांच दिन बाजार खुलने और साप्ताहिक बंदी खत्म करने से एक कुछ दुकानें दो दिन और कई दुकानें तीन दिन ही खुलततीं। ऐसे में सहमति बनी है कि बाजार की सभी दुकानें खुलेंगी, कोई भी दुकान बंद नहीं रहेगी। सराफा बाजार दिन के लिए बंद. आगरा में फव्वारा क्षेत्र स्थित सराफा बाजार में लगातार कोरोना के नए केस आ रहे हैं, नौ नए केस आ चुके हैं, यहां सकरी गली में दुकानें हैं। ऐसे में कोतवाली क्षेत्र के सराफा बाजार को 19 जुलाई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। बैठक में अध्यक्ष टी एन अग्रवाल मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी कन्हैया लाल राठौर नितेश अग्रवाल अशोक मंगवानी जयप्रकाश अग्रवाल अतुल बंसल मौजूद रहे। ये लिए गए निर्णय... 1- बाजार सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार तक ही दोनों तरफ खुलेगे। 2- शनिवार रविवार पूरे शहर के बाजार बंद रहेंगे। 3- अब सप्ताहिक छुट्टी समाप्त कर दी है। 4- शनिवार रविवार बाजारों की सफ़ाई व सैनेटाइज होगा। 5- जो भी दुकानदार मास्क सैनेटाइज और सोशल डिसटेंस का पालन नहीं करेगा उसकी दुकान सप्ताह के लिये बंद कर दी जायेगी। 6- अगर बाजारों में भी भीड़ व अधिक संक्रमित मिले तो बाजार को बंद कर दिया जायेगा। 7- दुकानदार भी अपनी दुकान की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें मच्छर आदि ना हो। 8- जनता व व्यापारियों से अपील की जाती है कि बाजारों में भीड़ अधिक ना होने दे मास्क जरूर पहने सोशल डिसटेंस का विशेष ध्यान रखें अपने व अपने यहां आने हर किसी के हाथों को सैनेटाइज अवश्य करें। 9-अगर बाजारों में भीड़ नियंत्रित रही व संक्रमित नहीं मिले तो बाजार इसी तरह खुलते रहेंगे। #News #AgraMirror #AgraCity #FightAgainstCoronaVirus #coronavirusNews #DMAgra
आगरा : डीजी जेल ने किया एत्मादपुर कोतवाली का निरीक्षण, कमियों को सुधारने के लिए निर्देश.
आगरा जिला प्रशासन को ध्यान देना होगा.बीते पिछले हफ्ते में हर दिन कोरोना से 2 लोग मर रहे हैं. बढ़ता हुआ मौतों का आंकड़ा आगरा को एक गहरे संकट की ओर डालने जा रहा है.
आगरा जिला प्रशासन और नेताओं के वादे निकले खोखले. गांव में नालियां ना बनने के कारण घरों में आई दरार, लोगों ने मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाए.
AGRA VIGILANCE आगरा मंडल के विभिन्न विभागों के 100 से ज्यादा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस ने जांच तेज कर दी है।
AGRA | आगरा : फीस माफी की मांग को लेकर लगातार अधिकारियों और स्कूलों केे चक्कर काट रहे प्रोग्रेसिव आगरा पेरेंट्स एसोसिएशन (पापा) सदस्यों व अभिभावकों के सब्र ने जवाब दिया, तो नतीजा गुरुवार को डीआइओएस कार्यालय पर नजर आया। सभी एकजुट होकर कार्यालय परिसर में ही धरने पर बैठ गए और अपनी मांगों के पूरा हुए बि
आगरा : खुशखबरी 6 जुलाई से खुलेगा मोहब्बत का सरताज ताजमहल, जिससे पर्यटन उद्योग को पटरी पर लाया जा सके.
आगरा में आज सुबह-सुबह झमाझम बारिश!
#Breaking : आगरा के डीएम ने लोगों को दी चेतावनी, अगर नहीं सुधरे हालात एवं नहीं किया सामाजिक दूरी का पालन तो शहर में फिर से लागू होगा लॉकडाउन.
KARGIL VIJAY DIWAS आगरा में मनाई गई कारगिल युद्ध की 21वीं बरसी,शहीद हुए जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि.कारगिल युद्ध को 21 साल हो चुके है।
आगरा के नए नगर आयुक्त ने कहा कि हर शनिवार और रविवार को चलेगा आगरा में विशेष सफाई अभियान. साथ ही उन्होंने कहा आगरा स्मार्ट सिटी के काले कारनामे की जल्द ही जांच होगी.