मिनी लॉकडाउन के पहले दिन कमिश्नर अनिल कुमार शहर में निरीक्षण के लिए निकले। जल परियोजनाओं के साथ उन्होंने घर- घर जाकर सीवर समस्या और स्वास्थ कर्मियों के निरीक्षण का हाल भी जाना। इसके साथ ही शहर में लॉकडाउन के अनुपालन का भी निरीक्षण किया। आयुक्त अनिल कुमार ने शनिवार को मिनी लॉकडाउन के पहले दिन जल निगम की विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण एवं शहर में लॉकडाउन के अनुपालन का जायजा लिया। उन्होंने धॉधूपुरा स्थित 78 एमएलडी- एसटीपी के निरीक्षण के दौरान एसटीपी के संचालन एवं किन-किन सीवरों का पानी आता है आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि कोलई स्थित एसटीपी की पम्पिंग क्षमता बढ़ायी जाए, जिससे पीक आवर में सीवर ओवरफ्लो न होने पाये। आयुक्त ने चमरौली में बनाये गये सीवर कनेक्टी चैम्बर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि सीवर चोक होने की समस्या तो नहीं आती, जिस पर बताया गया कि सीवर चोक नहीं होता। उन्होंने पूछा कि आशा कार्यकत्री व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा सर्वेक्षण के दौरान आप लोगों के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में पूछा गया था, जिस पर बताया गया कि बुखार एवं अन्य बीमारियों के बारे में पूछा गया एवं टेम्परेचर को भी मापा गया था। इस दौरान उन्होंने शहर में मिनी लॉकडाउन के अनुपालन का भी निरीक्षण किया। आयुक्त ने शाहगंज स्थित वाटर सप्लाई पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण कर जलापूर्ति की अवधि एवं पानी की गुणवत्ता आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए पानी की गुणवत्ता की नियमित जांच करने एवं पर्याप्त जलापूर्ति किये जाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने पश्चिमपुरी स्थित अमृत योजनान्तर्गत बनाये जा रहे वेस्टर्न जोन सीवरेज का निरीक्षण कर मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराये जाने के निर्देश मुख्य अभियन्ता जल निगम को दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियन्ता जल निगम एवं अपर नगर आयुक्त केपी सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
#News #AgraMirror #AgraCommissioner #watersupply #inspection #agracity
Breaking आगराः 18 मरीज बढ़े, कुल 1324 हुई संक्रमितों की संख्या, छह मरीज ठीक होकर भेजे घर
AGRA CORONA Breaking: आगरा में आज कोरोना संक्रमण के 41 नए मामले आए।
आगरा : कानपुर मुठभेड़ शहीद सिपाही के पिता को सौंपा एक करोड़ रुपये का प्रमाणपत्र, मंत्री बोले जल्द सलाखों के पीछे होगा विकास दुबे.
आगरा: थाना लोहामंडी क्षेत्र के अंतर्गत आज राजा मंडी चौकी के जर्जर हो चुके स्थान पर बनी नई चौकी का उद्घाटन एसएसपी बबलू कुमार व एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे एसपी ट्रैफिक प्रशांत सीओ लोहामंडी नम्रता श्रीवास्तव ने किया।
BIG NEWS -ADA AGRA : आगरा का नामी बिल्डर तुलसी इंफ्रा हाइट्स प्राइवेट लिमिटेड ने ADA की आंखों में धूल झोंक कर या सांठगांठ से ? बिना नक्शे पास हुए 18 फ्लैट बनाकर जनता को बेच दिए.
RAKHI FESTIVAL - आगरा : इस बार कोरोना के चलते राखी पर घेवर की मिठास भी व्यापारियों के लिए फीकी नजर आ रही है.
बेबाक बोल : आगरा नगर निगम बना भ्रष्टाचार का अड्डा,नगर निगम और आगरा स्मार्ट सिटी दोनों में चल रहा है, कमीशन खोरी का खेल. एक बार यह फिर मामला सुर्खियों में आ गया है.
#Breaking : आगरा में अब पांच दिन बाजार खुलेगा, सराफा बाजार 7 दिन के लिए पूरी तरह बंद.
आगरा : डीजी जेल ने किया एत्मादपुर कोतवाली का निरीक्षण, कमियों को सुधारने के लिए निर्देश.
आगरा जिला प्रशासन को ध्यान देना होगा.बीते पिछले हफ्ते में हर दिन कोरोना से 2 लोग मर रहे हैं. बढ़ता हुआ मौतों का आंकड़ा आगरा को एक गहरे संकट की ओर डालने जा रहा है.