आगरा DRDO Unit के नाम एक और रिकॉर्ड शामिल हुआ. देश में स्वदेशी पैराशूट के जरिये विभिन्न तरह के भारी भरकम सैन्य उपकरणों को हवा के माध्यम से जमीन पर उतारने का कारनामा करने वाली एडीआरडीआई ने एक ओर कीर्तिमान स्थापित किया है। डीआरडीओ (डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ऑर्गैनाइज़ेशन) की आगरा इकाई द्वारा 7 टन वजन को हवा से जमीन में उतारने वाले पैराशूट का निर्माण किया है। इसे पी-7 हैवी ड्रॉप सिस्टम नाम दिया गया है। इसकी मदद से युद्ध के मैदान में सात टन तक वजनी सामान को पैराशूट के जरिए आसानी से पहुंचाया जा सकता है। इसकी अनिवार्य स्वीकृति के लिए भारतीय सेना, वायुसेना और एडीआरडीई की संयुक्त टीम ने आगरा के मलपुरा स्थित पैरा ड्रॉपिंग जोन में दो सिस्टम का सफल परीक्षण किया। इसमें आईएल-76 विमान से दो पी-7 हैवी ड्रॉप सिस्टम को 280 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहे विमान से 600 मीटर की ऊंचाई से नीचे छोड़ा गया। एडीआरडीई के आगरा के निदेशक अरुण सक्सेना ने बताया कि यह पी -7 हैवी ड्रॉप सिस्टम पूरी तरह स्वदेशी है और आईएल 76 विमानों की मदद से सैन्य उपकरणों को लाने ले जाने में सक्षम है। इसके पहले भी ट्रायल हो चुके हैं। पी-7 हैवी ड्रॉप सिस्टम का निर्माण कंपनी एलएंडीटी कर रहा है जबकि इसके लिए पैराशूट निर्माण ऑर्डनेंस फैक्टरी कर रही है। तैयार किये गए पैराशूट पर तेल व पानी का कोई असर नहीं है और इन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल भी किया जा सकता है। डीआरडीओ काफी लंबे समय से इस सिस्टम को बनाने में जुटा था। पिछले करीब 5 सालों से हैवी ड्रॉप सिस्टम की टेस्टिंग जारी है। इस पैराशूट के परीक्षा के दौरान डीआरडीओ सहित रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। ट्रॉयल सफल होने के बाद पैराशूट को भारतीय सेना में शामिल करने की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है. #News #AgraMirror #DRDOIndia #AgraDRDOUnit
RAKHI FESTIVAL - आगरा : इस बार कोरोना के चलते राखी पर घेवर की मिठास भी व्यापारियों के लिए फीकी नजर आ रही है.
आगरा: थाना लोहामंडी क्षेत्र के अंतर्गत आज राजा मंडी चौकी के जर्जर हो चुके स्थान पर बनी नई चौकी का उद्घाटन एसएसपी बबलू कुमार व एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे एसपी ट्रैफिक प्रशांत सीओ लोहामंडी नम्रता श्रीवास्तव ने किया।
आगरा में आज कोरोना से एक और मौत के बाद आंकड़ा पहुंचा 93 पर.साथ ही आज 14 नए मरीज आने के बाद आंकड़ा पहुंचा 1400 के पार.
BIG NEWS -ADA AGRA : आगरा का नामी बिल्डर तुलसी इंफ्रा हाइट्स प्राइवेट लिमिटेड ने ADA की आंखों में धूल झोंक कर या सांठगांठ से ? बिना नक्शे पास हुए 18 फ्लैट बनाकर जनता को बेच दिए.
लापरवाही : आगरा S.N हॉस्पिटल में 7 दिन से इलाज के लिए तड़प रहा है बच्चा देखने तक नहीं आया कोई डॉक्टर.
शहर में लूट चल रही है आगरा प्रशासन तमाशा देख रहा है, आगरा में कोरोना संक्रमण के डर का फायदा उठाकर सर्जिकल आइटम के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं।
Coronavirus: आगरा में 10 नए मरीजों के साथ संख्या 358, अब तक आठ संक्रमितों की मौत
दिल्ली में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, मरीजों का आंकड़ा 50000 पार, एक दिन में 3000 से ज्यादा केस.देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है.
यूपी: पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी समेत परिवार के पांच सदस्यों की लाशें घर में मिलीं, मृतकों में दो मासूम
Covid19: ब्राजील में शवों के लिए जगह नहीं, अमेरिका में 10 दिन में दोगुना हुआ मौत का आंकड़ा