आगरा DRDO Unit के नाम एक और रिकॉर्ड शामिल हुआ. देश में स्वदेशी पैराशूट के जरिये विभिन्न तरह के भारी भरकम सैन्य उपकरणों को हवा के माध्यम से जमीन पर उतारने का कारनामा करने वाली एडीआरडीआई ने एक ओर कीर्तिमान स्थापित किया है। डीआरडीओ (डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ऑर्गैनाइज़ेशन) की आगरा इकाई द्वारा 7 टन वजन को हवा से जमीन में उतारने वाले पैराशूट का निर्माण किया है। इसे पी-7 हैवी ड्रॉप सिस्टम नाम दिया गया है। इसकी मदद से युद्ध के मैदान में सात टन तक वजनी सामान को पैराशूट के जरिए आसानी से पहुंचाया जा सकता है। इसकी अनिवार्य स्वीकृति के लिए भारतीय सेना, वायुसेना और एडीआरडीई की संयुक्त टीम ने आगरा के मलपुरा स्थित पैरा ड्रॉपिंग जोन में दो सिस्टम का सफल परीक्षण किया। इसमें आईएल-76 विमान से दो पी-7 हैवी ड्रॉप सिस्टम को 280 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहे विमान से 600 मीटर की ऊंचाई से नीचे छोड़ा गया। एडीआरडीई के आगरा के निदेशक अरुण सक्सेना ने बताया कि यह पी -7 हैवी ड्रॉप सिस्टम पूरी तरह स्वदेशी है और आईएल 76 विमानों की मदद से सैन्य उपकरणों को लाने ले जाने में सक्षम है। इसके पहले भी ट्रायल हो चुके हैं। पी-7 हैवी ड्रॉप सिस्टम का निर्माण कंपनी एलएंडीटी कर रहा है जबकि इसके लिए पैराशूट निर्माण ऑर्डनेंस फैक्टरी कर रही है। तैयार किये गए पैराशूट पर तेल व पानी का कोई असर नहीं है और इन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल भी किया जा सकता है। डीआरडीओ काफी लंबे समय से इस सिस्टम को बनाने में जुटा था। पिछले करीब 5 सालों से हैवी ड्रॉप सिस्टम की टेस्टिंग जारी है। इस पैराशूट के परीक्षा के दौरान डीआरडीओ सहित रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। ट्रॉयल सफल होने के बाद पैराशूट को भारतीय सेना में शामिल करने की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है. #News #AgraMirror #DRDOIndia #AgraDRDOUnit
#Breaking : आगरा में अब पांच दिन बाजार खुलेगा, सराफा बाजार 7 दिन के लिए पूरी तरह बंद.
आगरा में कोरोना वायरस के चलते आज,सैकड़ों सालों में पहली बार कैलाश मंदिर पर नहीं लगा सावन का भव्य मेला, द्वार से ही लौटे भक्त.
AGRA VIGILANCE आगरा मंडल के विभिन्न विभागों के 100 से ज्यादा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस ने जांच तेज कर दी है।
आगरा के नए नगर आयुक्त ने कहा कि हर शनिवार और रविवार को चलेगा आगरा में विशेष सफाई अभियान. साथ ही उन्होंने कहा आगरा स्मार्ट सिटी के काले कारनामे की जल्द ही जांच होगी.
AGRA | आगरा में आज रात 10:00 बजे से साप्ताहिक लॉकडाउन जारी रहेगा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में स्कूल प्रबंधन तथा सरकारी स्कूलों को तिरंगा झंडा फहराने की कुछ समय के लिए गाइडलाइन के अंतर्गत अनुमति प्रदान की गई है.
आगरा के नवागत नगर आयुक्त को देखकर आज अचानक से आगरा के कमिश्नर अनिल कुमार जागे, और लोगों के घर जा जाकर पूछा सीवर समस्या का हाल.
आगरा : डीजी जेल ने किया एत्मादपुर कोतवाली का निरीक्षण, कमियों को सुधारने के लिए निर्देश.
आगरा जिला प्रशासन को ध्यान देना होगा.बीते पिछले हफ्ते में हर दिन कोरोना से 2 लोग मर रहे हैं. बढ़ता हुआ मौतों का आंकड़ा आगरा को एक गहरे संकट की ओर डालने जा रहा है.
#Breaking : आगरा के डीएम ने लोगों को दी चेतावनी, अगर नहीं सुधरे हालात एवं नहीं किया सामाजिक दूरी का पालन तो शहर में फिर से लागू होगा लॉकडाउन.
आगरा जिला प्रशासन और नेताओं के वादे निकले खोखले. गांव में नालियां ना बनने के कारण घरों में आई दरार, लोगों ने मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाए.