सैकडों वर्षों में यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि सिकंदरा स्थित कैलाश मंदिर पर सावन माह के तीसरे सोमवार को मंदिर पर आयोजित होने वाले भव्य मेले का आयोजन नहीं हुआ है। मंदिर के पट बंद है तो कैलाश मंदिर तक मार्ग भी सुनसान पड़ा हुआ है। मंदिर पर भक्तों की जगह सिर्फ पुलिस ही पुलिस नजर आ रही है। सावन माह के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों द्वारा शिव के प्राचीन शिव मंदिर राजेश्वर महादेव, बिल्केश्वर महादेव, कैलाश महादेव और पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर की परिक्रमा लगाई जाती है। यह शिव मंदिर शहर के चारों कोनों में स्थित है और ये परिक्रमा पूरी रात चलती है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस बार यह धार्मिक आयोजन पूरी तरह से रद्द कर दिए गए। सावन माह के तीसरे सोमवार को कैलाश मंदिर पर भक्तों की भीड़ न उमड़ पड़े इसलिए पुलिस व प्रशासन ने एक दिन पहले ही मंदिर पर पुलिस बल तैनात कर दिया साथ ही मंदिर के बाहर मुख्य मार्ग पर बेरिकेडिंग भी कर दी गयी। जो भी भक्त कैलाश मंदिर पहुँच रहा था उसे पुलिस समझा बुझा कर वापस घर भेज रही थी। सोमवार को पुलिस के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मंदिर के महंत से भी वार्ता की। सिकंदरा स्थित कैलाश महादेव मंदिर का इतिहास पांच हजार वर्ष से भी अधिक पुराना बताया जाता है। मंदिर में एक साथ दो शिवलिंग मंदिर की महिमा को और भी बढ़ाते हैं। मान्यता है कि ऐसा संयोग दुलर्भ ही मिलता है। मंदिर के मठ महंत महेश गिरि के मुताबिक, यह शिवलिंग भगवान परशुराम और उनके पिता ऋषि जमद्गिनी के द्वारा स्थापित किए गए थे। मान्यता है कि त्रेता युग में भगवान् विष्णु के छठवें अवतार भगवान् परशुराम और उनके पिता ऋषि जमदग्नि की कड़ी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें वरदान मांगने को कहा। इस पर भगवान परशुराम और उनके पिता ऋषि जमदग्नि ने उनसे अपने साथ चलने और हमेशा साथ रहने का आशीर्वाद मांग लिया। इसके बाद भगवान शिव ने दोनों पिता-पुत्र को एक-एक शिवलिंग भेंट स्वरुप दिया। भगवान शिव ने इन शिवलिंगों को जहाँ रखे जाने पर वहीं स्थापित होने का वरदान दिया। इस पर दोनों शिवलिंगों को लेकर रेणुका धाम आश्रम चल दिये लेकिन रात्रि विश्राम को सिकंदरा यमुना किनारे इस स्थान पर रुके। सुबह दोनों पिता-पुत्र ने नित्य कर्म किये। इसके बाद ज्योर्तिलिंगों की पूजा करने के लिए पहुंचे, तो दोनों जुड़वा ज्योर्तिलिंग वहीं स्थापित हो गए।
#News #AgraMirror #Agra #MahadevTempleClosedDueCovid19
डीआरडीओ आगरा इकाई द्वारा तैयार किया गया पैराशूट, 7 टन वजन को जमीन पर उतारने में सक्षम DRDO का सफल ट्रायल रहा.
RAKHI FESTIVAL - आगरा : इस बार कोरोना के चलते राखी पर घेवर की मिठास भी व्यापारियों के लिए फीकी नजर आ रही है.
आगरा: थाना लोहामंडी क्षेत्र के अंतर्गत आज राजा मंडी चौकी के जर्जर हो चुके स्थान पर बनी नई चौकी का उद्घाटन एसएसपी बबलू कुमार व एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे एसपी ट्रैफिक प्रशांत सीओ लोहामंडी नम्रता श्रीवास्तव ने किया।
आगरा में आज कोरोना से एक और मौत के बाद आंकड़ा पहुंचा 93 पर.साथ ही आज 14 नए मरीज आने के बाद आंकड़ा पहुंचा 1400 के पार.
BIG NEWS -ADA AGRA : आगरा का नामी बिल्डर तुलसी इंफ्रा हाइट्स प्राइवेट लिमिटेड ने ADA की आंखों में धूल झोंक कर या सांठगांठ से ? बिना नक्शे पास हुए 18 फ्लैट बनाकर जनता को बेच दिए.
लापरवाही : आगरा S.N हॉस्पिटल में 7 दिन से इलाज के लिए तड़प रहा है बच्चा देखने तक नहीं आया कोई डॉक्टर.
शहर में लूट चल रही है आगरा प्रशासन तमाशा देख रहा है, आगरा में कोरोना संक्रमण के डर का फायदा उठाकर सर्जिकल आइटम के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं।
Coronavirus: आगरा में 10 नए मरीजों के साथ संख्या 358, अब तक आठ संक्रमितों की मौत
दिल्ली में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, मरीजों का आंकड़ा 50000 पार, एक दिन में 3000 से ज्यादा केस.देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है.
यूपी: पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी समेत परिवार के पांच सदस्यों की लाशें घर में मिलीं, मृतकों में दो मासूम