सैकडों वर्षों में यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि सिकंदरा स्थित कैलाश मंदिर पर सावन माह के तीसरे सोमवार को मंदिर पर आयोजित होने वाले भव्य मेले का आयोजन नहीं हुआ है। मंदिर के पट बंद है तो कैलाश मंदिर तक मार्ग भी सुनसान पड़ा हुआ है। मंदिर पर भक्तों की जगह सिर्फ पुलिस ही पुलिस नजर आ रही है। सावन माह के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों द्वारा शिव के प्राचीन शिव मंदिर राजेश्वर महादेव, बिल्केश्वर महादेव, कैलाश महादेव और पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर की परिक्रमा लगाई जाती है। यह शिव मंदिर शहर के चारों कोनों में स्थित है और ये परिक्रमा पूरी रात चलती है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस बार यह धार्मिक आयोजन पूरी तरह से रद्द कर दिए गए। सावन माह के तीसरे सोमवार को कैलाश मंदिर पर भक्तों की भीड़ न उमड़ पड़े इसलिए पुलिस व प्रशासन ने एक दिन पहले ही मंदिर पर पुलिस बल तैनात कर दिया साथ ही मंदिर के बाहर मुख्य मार्ग पर बेरिकेडिंग भी कर दी गयी। जो भी भक्त कैलाश मंदिर पहुँच रहा था उसे पुलिस समझा बुझा कर वापस घर भेज रही थी। सोमवार को पुलिस के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मंदिर के महंत से भी वार्ता की। सिकंदरा स्थित कैलाश महादेव मंदिर का इतिहास पांच हजार वर्ष से भी अधिक पुराना बताया जाता है। मंदिर में एक साथ दो शिवलिंग मंदिर की महिमा को और भी बढ़ाते हैं। मान्यता है कि ऐसा संयोग दुलर्भ ही मिलता है। मंदिर के मठ महंत महेश गिरि के मुताबिक, यह शिवलिंग भगवान परशुराम और उनके पिता ऋषि जमद्गिनी के द्वारा स्थापित किए गए थे। मान्यता है कि त्रेता युग में भगवान् विष्णु के छठवें अवतार भगवान् परशुराम और उनके पिता ऋषि जमदग्नि की कड़ी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें वरदान मांगने को कहा। इस पर भगवान परशुराम और उनके पिता ऋषि जमदग्नि ने उनसे अपने साथ चलने और हमेशा साथ रहने का आशीर्वाद मांग लिया। इसके बाद भगवान शिव ने दोनों पिता-पुत्र को एक-एक शिवलिंग भेंट स्वरुप दिया। भगवान शिव ने इन शिवलिंगों को जहाँ रखे जाने पर वहीं स्थापित होने का वरदान दिया। इस पर दोनों शिवलिंगों को लेकर रेणुका धाम आश्रम चल दिये लेकिन रात्रि विश्राम को सिकंदरा यमुना किनारे इस स्थान पर रुके। सुबह दोनों पिता-पुत्र ने नित्य कर्म किये। इसके बाद ज्योर्तिलिंगों की पूजा करने के लिए पहुंचे, तो दोनों जुड़वा ज्योर्तिलिंग वहीं स्थापित हो गए।
#News #AgraMirror #Agra #MahadevTempleClosedDueCovid19
AGRA VIGILANCE आगरा मंडल के विभिन्न विभागों के 100 से ज्यादा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस ने जांच तेज कर दी है।
आगरा के नए नगर आयुक्त ने कहा कि हर शनिवार और रविवार को चलेगा आगरा में विशेष सफाई अभियान. साथ ही उन्होंने कहा आगरा स्मार्ट सिटी के काले कारनामे की जल्द ही जांच होगी.
AGRA | आगरा में आज रात 10:00 बजे से साप्ताहिक लॉकडाउन जारी रहेगा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में स्कूल प्रबंधन तथा सरकारी स्कूलों को तिरंगा झंडा फहराने की कुछ समय के लिए गाइडलाइन के अंतर्गत अनुमति प्रदान की गई है.
आगरा के नवागत नगर आयुक्त को देखकर आज अचानक से आगरा के कमिश्नर अनिल कुमार जागे, और लोगों के घर जा जाकर पूछा सीवर समस्या का हाल.
आगरा : डीजी जेल ने किया एत्मादपुर कोतवाली का निरीक्षण, कमियों को सुधारने के लिए निर्देश.
#Breaking : आगरा में अब पांच दिन बाजार खुलेगा, सराफा बाजार 7 दिन के लिए पूरी तरह बंद.
आगरा जिला प्रशासन को ध्यान देना होगा.बीते पिछले हफ्ते में हर दिन कोरोना से 2 लोग मर रहे हैं. बढ़ता हुआ मौतों का आंकड़ा आगरा को एक गहरे संकट की ओर डालने जा रहा है.
#Breaking : आगरा के डीएम ने लोगों को दी चेतावनी, अगर नहीं सुधरे हालात एवं नहीं किया सामाजिक दूरी का पालन तो शहर में फिर से लागू होगा लॉकडाउन.
आगरा जिला प्रशासन और नेताओं के वादे निकले खोखले. गांव में नालियां ना बनने के कारण घरों में आई दरार, लोगों ने मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाए.
बेबाक बोल : आगरा नगर निगम बना भ्रष्टाचार का अड्डा,नगर निगम और आगरा स्मार्ट सिटी दोनों में चल रहा है, कमीशन खोरी का खेल. एक बार यह फिर मामला सुर्खियों में आ गया है.