कोरोना मौतों के मामले में आगरा राज्य में नंबर वन पर है. और कोरोना से मरने वालों की मृत्यु दर ज्यादा है फिर भी सरकार अनजान है ?? अब तक मृतक संख्या 77 हो चुकी है। कोरोना के कुल संक्रमित 1139 हो चुके हैं। रविवार रात सात नए केस सामने आए थे। वहीं शनिवार रात को आठ नए और मामले रिपोर्ट हुए थे। आठ मरीजों के ठीक होने के बाद अब तक अागरा में 937 लोग ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 125 एक्टिव केस शहर में हैं। रविवार तक 18797 सैंपल लिए जा चुके हैं, शनिवार तक 18559 सैंपल हुए थे। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की दर 82.41% पर आ गई है। रविवार को दर्ज हुईं मौतों में एक 54 वर्ष एवं 70 वर्ष के पुरुष हैं। एसएसपी कार्यालय के बाबू सहित दो की मौत कोरोना संक्रमित एसएसपी, आगरा कार्यालय के बाबू सहित दो मरीजों की मौत हो गई। पुलिस लाइन में तैनात फॉलोअर, दो साल के मासूम सहित सात नाए केस आए हैं। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1139 हो गई है। कोरोना संक्रमित 77 मरीजों की मौत हो चुकी है। एसएसपी कार्यालय में तैनात 54 साल के शाहगंज निवासी बाबू मूल निवासी बुलंदशहर को दो जून को बुखार आने पर हरीपर्वत क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आइ, इसके बाद दोबारा सैंपल भेजे गए। इसमें कोरोना की पुष्टि हुई। उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, मधुमेह रोगी 70 साल के ताजगंज निवासी मरीज के कोरोना संक्रमित मिलने पर एसएन में भर्ती कराया गया। इनकी भी मौत हो गई है। कोरोना संक्रमित 77 की मौत हो चुकी है। #News #AgraMirror #AgraCity #FightAgainstCoronaVirus #coronavirusNews
#DMAgra #AgraSNHospital #CoronavirusPandemic
कोरोना संकटः और आएंगी महामारियां...हरित अर्थव्यवस्था अपनाना जरूरी
AGRA MAYOR BIG News : आगरा शहर के प्रथम नागरिक महापौर नवीन जैन अपनी ही पार्टी और अपने प्रधानमंत्री के बनाए कानून सामाजिक दूरी की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए.
आगरा में कोरोना वायरस के चलते आज,सैकड़ों सालों में पहली बार कैलाश मंदिर पर नहीं लगा सावन का भव्य मेला, द्वार से ही लौटे भक्त.
आगरा के नए नगर आयुक्त ने कहा कि हर शनिवार और रविवार को चलेगा आगरा में विशेष सफाई अभियान. साथ ही उन्होंने कहा आगरा स्मार्ट सिटी के काले कारनामे की जल्द ही जांच होगी.
#Breaking : आगरा में अब पांच दिन बाजार खुलेगा, सराफा बाजार 7 दिन के लिए पूरी तरह बंद.
आगरा जिला प्रशासन और नेताओं के वादे निकले खोखले. गांव में नालियां ना बनने के कारण घरों में आई दरार, लोगों ने मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाए.
AGRA VIGILANCE आगरा मंडल के विभिन्न विभागों के 100 से ज्यादा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस ने जांच तेज कर दी है।
आगरा: थाना लोहामंडी क्षेत्र के अंतर्गत आज राजा मंडी चौकी के जर्जर हो चुके स्थान पर बनी नई चौकी का उद्घाटन एसएसपी बबलू कुमार व एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे एसपी ट्रैफिक प्रशांत सीओ लोहामंडी नम्रता श्रीवास्तव ने किया।
Breaking आगराः 18 मरीज बढ़े, कुल 1324 हुई संक्रमितों की संख्या, छह मरीज ठीक होकर भेजे घर
डीआरडीओ आगरा इकाई द्वारा तैयार किया गया पैराशूट, 7 टन वजन को जमीन पर उतारने में सक्षम DRDO का सफल ट्रायल रहा.