महापौर नवीन जैन के लिए यह आम बात है. महापौर तकरीबन 1 दिन में लगभग 4 से 5 कार्यक्रम में भाग लेते हैं जहां वह सामाजिक दूरी की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए आपको नजर आ जाएंगे. अब यह वह जानबूझकर करते हैं, या उनकी कोई मजबूरी है. ?? इस कोरोना संकटकाल में देश बड़ी विपदा से जूझ रहा है. जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री कई प्रकार के अथक प्रयास कर रहे हैं कि कैसे भी इस बीमारी से लोगों को निजात दिलाई जाए.सामाजिक दूरी का पालन करके,या मास्क लगाकर इस बीमारी से बचा जाए. वहीं दूसरी ओर आगरा के महापौर नवीन जैन अपने हर दिन के कार्यक्रम में इस सामाजिक दूरी का मजाक बनाते हैं. आखिर में महापौर को सोचना चाहिए कि वह शहर के प्रथम नागरिक है, लोग उनकी बात को मानते हैं और गंभीरता से लेते हैं, परंतु इस तरह की लापरवाही, क्या जिम्मेदार व्यक्ति को शोभा देती है. क्या महापौर नवीन जैन की आगरा के लोगों के प्रति कोई नैतिक जिम्मेदारी नहीं है ? लोग उनका अनुकरण करते हैं तो शायद उन्हें इस तरह की गलती नहीं करनी चाहिए. आए दिन महापौर के कार्यक्रम में सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाई जाती है .आम जनता को फिर आप कैसे समझाएंगे, क्योंकि जनता अपने नेता प्रशासन को फॉलो करती है, अब इस तरह की गैर जिम्मेदाराना हरकत हमारे समाज पर क्या प्रभाव डालेगी ?? हम आशा करते हैं के माननीय महापौर जी अपने कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी का पालन करें और करवाएं यही विधान और नीति का नियम है. अगर आपके कार्यकर्ताओं का या पार्षदों का इतना ही आपसे स्नेह है तो इस बीमारी के समाप्त होने के बाद. आप वापस उसी हर्षोल्लास के साथ लोगों के साथ मिलकर अपने पार्टी के जश्न और कार्यक्रमों को आनंदित कर सकते हैं. #News #AgraMirror #AgraCity #MayorAgra
#NaveenJainMayorAgra #AgraNagarNigam #Covid19 #nosocialdistancing
आगरा जिला प्रशासन को ध्यान देना होगा.बीते पिछले हफ्ते में हर दिन कोरोना से 2 लोग मर रहे हैं. बढ़ता हुआ मौतों का आंकड़ा आगरा को एक गहरे संकट की ओर डालने जा रहा है.
कोरोना संकटः और आएंगी महामारियां...हरित अर्थव्यवस्था अपनाना जरूरी
आगरा में कोरोना वायरस के चलते आज,सैकड़ों सालों में पहली बार कैलाश मंदिर पर नहीं लगा सावन का भव्य मेला, द्वार से ही लौटे भक्त.
आगरा के नए नगर आयुक्त ने कहा कि हर शनिवार और रविवार को चलेगा आगरा में विशेष सफाई अभियान. साथ ही उन्होंने कहा आगरा स्मार्ट सिटी के काले कारनामे की जल्द ही जांच होगी.
#Breaking : आगरा में अब पांच दिन बाजार खुलेगा, सराफा बाजार 7 दिन के लिए पूरी तरह बंद.
आगरा जिला प्रशासन और नेताओं के वादे निकले खोखले. गांव में नालियां ना बनने के कारण घरों में आई दरार, लोगों ने मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाए.
AGRA VIGILANCE आगरा मंडल के विभिन्न विभागों के 100 से ज्यादा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस ने जांच तेज कर दी है।
आगरा: थाना लोहामंडी क्षेत्र के अंतर्गत आज राजा मंडी चौकी के जर्जर हो चुके स्थान पर बनी नई चौकी का उद्घाटन एसएसपी बबलू कुमार व एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे एसपी ट्रैफिक प्रशांत सीओ लोहामंडी नम्रता श्रीवास्तव ने किया।
Breaking आगराः 18 मरीज बढ़े, कुल 1324 हुई संक्रमितों की संख्या, छह मरीज ठीक होकर भेजे घर
डीआरडीओ आगरा इकाई द्वारा तैयार किया गया पैराशूट, 7 टन वजन को जमीन पर उतारने में सक्षम DRDO का सफल ट्रायल रहा.