रैंडम जांच में निजी लैब की कोरोना की पांच में से एक रिपोर्ट गलत निकली। इसके बाद निजी लैब की जांच पर रोक लगा दी है। शासन के निर्देश पर निजी लैब से 2500 रुपये में कोरोना की जांच करने की अनुमति दे दी गई है। मगर, प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, रिपोर्ट गलत मिलने पर लैब पर कार्रवाई की जाएगी। कोरोना की जांच लाल पैथोलॉजी लैब, पैथकाइंड, एसआरएल लैब और साइंटिफिक लैब द्वारा की जा रही थी। इल लैब के सैंपल की रैंडम जांच कराई गई। सीएमओ डॉ आरसी पांडे ने बताया कि एसआरएल लैब के पांच सैंपल की जांच कराई गई, इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव दी गई थी। इसमें से एक सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव निकली। इसी तरह से अन्य लैब के सैंपल की रिपोर्ट गलत निकली, अन्य शहरों में भी निजी लैब के सैंपल की रैंडम जांच कराई गई। रिपोर्ट गलत निकलने के बाद रोक लगा दी गई थी। शासन के निर्देश पर निजी लैब को जांच करने की अनुमति प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दे दी गई है. पहले निजी लैब कोरोना की जांच के लिए 4500 रुपये चार्ज कर रहीं थी, अब 2500 रुपये चार्ज कर सकती हैं। लैब के सैंपल की रैंडम जांच भी कराई जाएगी। रिपोर्ट गलत आने पर कार्रवाई की जाएगी। निजी लैब द्वारा अपने रेट और प्रोटोकॉल का पालन करने का पत्र देकर जांच शुरू कर सकते हैं। निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों के इलाज में समस्या. निजी लैब की जांच बंद हो गई है। ऐसे में निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के इलाज में समस्या आ रही है। मरीज भर्ती होने के बाद कोरोना की जांच नहीं हो पा रही है। मरीज को जांच कराने के लिए रोजगार कार्यालय भेजने में समस्या आ रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल लेने के लिए नहीं पहुंच रही है। इससे आपरेशन से लेकर प्रसव टालने पड रहे हैं। #News #AgraMirror #AgraCity #FightAgainstCoronaVirus #coronavirusNews #privatelabs
AGRA POLICE : आज आगरा पुलिस लाइन में हुई पासिंग आउट परेड, 197 नए सिपाही हुए तैयार.
आगरा लॉकडाउन एवं कोरोना वायरस के चलते ग्राम सभाओं को नहीं मिल रही विकास निधि, जिस कारण ग्राम सभाओं के विकास कार्य रूके हुए. ऐसे कैसे चलेगा ??
आगरा में कोरोना वायरस के चलते आज,सैकड़ों सालों में पहली बार कैलाश मंदिर पर नहीं लगा सावन का भव्य मेला, द्वार से ही लौटे भक्त.
डीआरडीओ आगरा इकाई द्वारा तैयार किया गया पैराशूट, 7 टन वजन को जमीन पर उतारने में सक्षम DRDO का सफल ट्रायल रहा.
RAKHI FESTIVAL - आगरा : इस बार कोरोना के चलते राखी पर घेवर की मिठास भी व्यापारियों के लिए फीकी नजर आ रही है.
आगरा: थाना लोहामंडी क्षेत्र के अंतर्गत आज राजा मंडी चौकी के जर्जर हो चुके स्थान पर बनी नई चौकी का उद्घाटन एसएसपी बबलू कुमार व एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे एसपी ट्रैफिक प्रशांत सीओ लोहामंडी नम्रता श्रीवास्तव ने किया।
आगरा में आज कोरोना से एक और मौत के बाद आंकड़ा पहुंचा 93 पर.साथ ही आज 14 नए मरीज आने के बाद आंकड़ा पहुंचा 1400 के पार.
BIG NEWS -ADA AGRA : आगरा का नामी बिल्डर तुलसी इंफ्रा हाइट्स प्राइवेट लिमिटेड ने ADA की आंखों में धूल झोंक कर या सांठगांठ से ? बिना नक्शे पास हुए 18 फ्लैट बनाकर जनता को बेच दिए.
लापरवाही : आगरा S.N हॉस्पिटल में 7 दिन से इलाज के लिए तड़प रहा है बच्चा देखने तक नहीं आया कोई डॉक्टर.
शहर में लूट चल रही है आगरा प्रशासन तमाशा देख रहा है, आगरा में कोरोना संक्रमण के डर का फायदा उठाकर सर्जिकल आइटम के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं।