☰
logo
Home सियासतखेलआगरादेश/विदेशख़बर ज़रा हटकेधर्म-कर्मइंटरव्यू/SPECIALअभी अभीशिक्षा-युवाव्यापारचर्चित चेहरेकोरोना लाइव
× Home
सियासतखेलआगरादेश/विदेशख़बर ज़रा हटकेधर्म-कर्मइंटरव्यू/SPECIALअभी अभीशिक्षा-युवाव्यापारचर्चित चेहरेकोरोना लाइवसियासत>

आगरा लॉकडाउन एवं कोरोना वायरस के चलते ग्राम सभाओं को नहीं मिल रही विकास निधि, जिस कारण ग्राम सभाओं के विकास कार्य रूके हुए. ऐसे कैसे चलेगा ??


रिपोर्टर :
|

2025-05-12 02:55:09

आगरा लॉकडाउन एवं कोरोना वायरस के चलते ग्राम सभाओं को नहीं मिल रही विकास निधि, जिस कारण ग्राम सभाओं के विकास कार्य रूके हुए. ऐसे कैसे चलेगा ??

इसी संबंध में प्रधानों की समस्याअों के समाधान के संबंध में सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल और मुख्य विकास अधिकारियों के साथ ग्राम प्रधानों की बैठक हुई। विकास भवन में हुई इस बैठक में ग्राम प्रधानों ने ग्रामसभा निधि का भुगतान न होने की समस्या उठाई। प्रधानों का कहना था कि लॉकडाउन से पहले वर्ष 2019 में कराए गए विकास कार्यों का भी अब तक भुगतान नहीं हुआ है।

अखिल भारतीय प्रधान संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ हुई बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि दिसंबर 2019 व लॉकडाउन से पूर्व ग्राम निधि से जो विकास कार्य हो चुके हैं, उनका भुगतान नहीं हुआ है। जिला महासचिव योगेश सिंह सिकरवार ने कहा कि छोटी-छोटी ग्राम पंचायतों की ग्राम निधि की किस्त बहुत कम आती है। ऐसे में पंचायतों में शौचालय एवं पंचायत घर बना पाना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि गांव में चकरोड पर अवैध कब्जे हटाने में वह मनरेगा से काम कराने में पुलिस एवं प्रशासन से मदद नहीं मिलती है।

प्रधानों का पक्ष सुनने के बाद सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने सीडीओ जे. रीभा से पिछले भुगतान जल्द से जल्द कराने के लिए कहा। बता दें कि विकास कार्यों में गड़बड़ी को लेकर कई ग्राम प्रधानों की जांच भी चल रही है। इसमें से दो प्रधानों के हाल ही में वित्तीय अधिकार सीज किए गए हैं।

इन्होंने जो कार्य कराए ही नहीं, उसका भी सरकार से भुगतान कराया। शिकायतों के बाद हुई जांच में इसकी पोल खुली। इसमें बरौली अहीर और एत्मादपुर विकास खंड के दो ग्राम प्रधान हैं। बरौली अहीर विकास खंड के नगला कली की प्रधान ने तो चंदे से ठीक कराए गए सरकारी हैंडपंप और टीटीएसपी का भी वसूला सरकार से लिया।

 #News #AgraMirror #AgraTural #SPSinghBaghel #MPAgra #CoronavirusPandemic

FACEBOOK TWITTER LINKEDIN INSTAGRAM Whatsapp

Recent Comments

मिलती जुलती खबरे


img1

बेबाक बोल : आगरा नगर निगम बना भ्रष्टाचार का अड्डा,नगर निगम और आगरा स्मार्ट सिटी दोनों में चल रहा है, कमीशन खोरी का खेल. एक बार यह फिर मामला सुर्खियों में आ गया है.

2025-05-13 22:48:05
img1

आगरा: थाना लोहामंडी क्षेत्र के अंतर्गत आज राजा मंडी चौकी के जर्जर हो चुके स्थान पर बनी नई चौकी का उद्घाटन एसएसपी बबलू कुमार व एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे एसपी ट्रैफिक प्रशांत सीओ लोहामंडी नम्रता श्रीवास्तव ने किया।

2025-05-13 20:38:05
img1

आगरा में कोरोना वायरस के चलते आज,सैकड़ों सालों में पहली बार कैलाश मंदिर पर नहीं लगा सावन का भव्य मेला, द्वार से ही लौटे भक्त.

2025-05-13 20:27:24
img1

#Breaking : आगरा में अब पांच दिन बाजार खुलेगा, सराफा बाजार 7 दिन के लिए पूरी तरह बंद.

2025-05-13 19:48:03
img1

AGRA | आगरा में आज रात 10:00 बजे से साप्ताहिक लॉकडाउन जारी रहेगा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में स्कूल प्रबंधन तथा सरकारी स्कूलों को तिरंगा झंडा फहराने की कुछ समय के लिए गाइडलाइन के अंतर्गत अनुमति प्रदान की गई है.

2025-05-13 18:45:32
img1

आगरा के नए नगर आयुक्त ने कहा कि हर शनिवार और रविवार को चलेगा आगरा में विशेष सफाई अभियान. साथ ही उन्होंने कहा आगरा स्मार्ट सिटी के काले कारनामे की जल्द ही जांच होगी.

2025-05-13 13:34:45
img1

AGRA CORONA Breaking: आगरा में आज कोरोना संक्रमण के 41 नए मामले आए।

2025-05-13 07:28:55
img1

BIG NEWS -ADA AGRA : आगरा का नामी बिल्डर तुलसी इंफ्रा हाइट्स प्राइवेट लिमिटेड ने ADA की आंखों में धूल झोंक कर या सांठगांठ से ? बिना नक्शे पास हुए 18 फ्लैट बनाकर जनता को बेच दिए.

2025-05-13 00:17:35
img1

आगरा के नवागत नगर आयुक्त को देखकर आज अचानक से आगरा के कमिश्नर अनिल कुमार जागे, और लोगों के घर जा जाकर पूछा सीवर समस्‍या का हाल.

2025-05-13 00:17:27
img1

#Breaking : आगरा की जनता जान ले आज रात 10:00 बजे से अगले 55 घंटे के लिए मिनी लॉकडाउन की शुरुआत होने जा रही है जाने क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा ?

2025-05-12 11:08:24
All content © Agra Mirror, unless otherwise noted or attributed.

Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more.
- Powered By -
Readwhere CMS