इसे आप ADA प्रशासन की अब लापरवाही कहेंगे यह मिलीभगत का यह रंगमंच है. इस मामले को लेकर पिछले 1 साल से ADA बीसी को याचिकाकर्ता मेल के माध्यम से एवं (IGRS) मुख्यमंत्री जन सूचना के माध्यम से अवगत कराता रहा है. पिछले साल ADA के अधिकारियों ने इस प्रोजेक्ट की जब सूचना दी गई तब ADA के अधिकारियों ने इसे अवैध निर्माण बताया था.फिर भी उसके बाद भी अभी तक कार्यवाही नहीं की गई. पिछले 1 साल से अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई ADA की तरफ से नहीं की गई है और जनवरी और जून में दोनों बार याचिकाकर्ता ने पूछा क्या यह मानचित्र पास है ? तो एक ही जवाब आता है कि कार्रवाई अभी चल रही है. तब से अब तक 18 फ्लैट बनकर बिक चुके हैं छह अंडर कंस्ट्रक्शन चल रहे हैं. वहां रह रहे लोगों ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 2016 में समाजवादी आवास योजना के अंतर्गत श्री तुलसी बजट विला पथौली आगरा के नाम पर पास हुआ था. उसके बराबर वाली जमीन में यह फ्लैट बनाए गए लोगों का आरोप है कि हमारी मूलभूत सुविधाओं को इस प्रोजेक्ट से साझा किया जा रहा है जिससे हमारे अधिकारों का हनन भी हो रहा है. जब हमने इस बारे में बिल्डर से शिकायत की तो बिल्डर ने कह दिया कि जो आप कर सकते है करिए. मैं तो यह सेवाएं इसी प्रोजेक्ट के माध्यम से दूंगा. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि यहां कई बार एडीए के अधिकारी आए हैं बिल्डर की गाड़ी से ही आते हैं और बिल्डर की भाषा ही बोलते हैं. आखिर में ऐसे में आम जनता कहां जाए और किस से गुहार लगाए. इस मामले को लेकर ADA के अधिकारियों ने आंखों पर काली पट्टी बांध रखी है. आम जनता के लिए इस महंगाई के दौर में अपना घर बनाना सबसे बड़ा सपना होता है.पर उस सपने में इन बिल्डरों के झूठे वायदों के चलते कई प्रकार की दिक्कत का सामना भुगतना पड़ता है और कई बार बेघर भी होना पड़ता है. पर ऐसे भूमाफिया सरकार और अधिकारियों के संरक्षण में जनता का शोषण करते रहते हैं, पर इन पर कार्रवाई नहीं होती है. आखिर कब तक चलेगा ? एक तरफ सरकार भू माफिया पर कार्रवाई करने की बात कहती है पर सरकार अपने वायदों पर कायम नहीं है. #News #AgraMirror #ADAAgra #BuilderAgra #TulshiInfrHightsAgra #UPGovt
आगरा : कानपुर मुठभेड़ शहीद सिपाही के पिता को सौंपा एक करोड़ रुपये का प्रमाणपत्र, मंत्री बोले जल्द सलाखों के पीछे होगा विकास दुबे.
आगरा : खुशखबरी 6 जुलाई से खुलेगा मोहब्बत का सरताज ताजमहल, जिससे पर्यटन उद्योग को पटरी पर लाया जा सके.
AGRA POLICE : आज आगरा पुलिस लाइन में हुई पासिंग आउट परेड, 197 नए सिपाही हुए तैयार.
शहर में लूट चल रही है आगरा प्रशासन तमाशा देख रहा है, आगरा में कोरोना संक्रमण के डर का फायदा उठाकर सर्जिकल आइटम के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं।
#Breaking : आगरा की जनता जान ले आज रात 10:00 बजे से अगले 55 घंटे के लिए मिनी लॉकडाउन की शुरुआत होने जा रही है जाने क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा ?
आगरा : कानपुर मुठभेड़, शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को एक दिन का वेतन देगी आगरा पुलिस.
AGRA ILLEGAL MINING आगरा : खनन माफिया बेखौफ, खनन रोकने गई पुलिस पर किया पथराव.
Breaking News : आगरा साइंटिफिक पैथोलॉजी के संचालक अशोक शर्मा ने डीएम पर लगाए संगीन आरोप.कोरोना की संख्या में छेड़छाड़ करने का आरोप.
दिल्ली में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, मरीजों का आंकड़ा 50000 पार, एक दिन में 3000 से ज्यादा केस.देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है.
यूपी: पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी समेत परिवार के पांच सदस्यों की लाशें घर में मिलीं, मृतकों में दो मासूम