आगरा के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस में भर्ती होने के बाद 6 माह की ट्रेनिग पूरी करने वाले जवानों के लिए दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। परेड समरोह के बाद ट्रेनिंग करने वाले सभी जवान औपचारिक रूप से सिपाही बन गए है। समारोह में ट्रेनिग करने वाले जवानों के परिजनों के साथ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि आगरा एडीजी अजय आनंद शामिल हुए। एडीजी अजय आनंद ने समारोह के दौरान जवानों को सम्बोधित किया। अपने संबोधन में एडीजी आगरा ने सिपाही बने सभी जवानों से अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करने और समाज के मानवाधिकार का पालन करते हुए कर्तव्य का पालन करने की बात कही। इस पासिंग आउट परेड में पीएसी के लगभग 197 जवान तैयार हुए हैं। समारोह में मुख्य अतिथि एडीजी अजय आनंद ने कई पुलिस जवान और पुलिस अधिकारियों को ट्रेनिग के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने पर शील्ड भी भेंट की।
#News #AgraMirror #AgraPolice #Agra #ADGAgra
आगरा लॉकडाउन एवं कोरोना वायरस के चलते ग्राम सभाओं को नहीं मिल रही विकास निधि, जिस कारण ग्राम सभाओं के विकास कार्य रूके हुए. ऐसे कैसे चलेगा ??
आगरा में कोरोना वायरस के चलते आज,सैकड़ों सालों में पहली बार कैलाश मंदिर पर नहीं लगा सावन का भव्य मेला, द्वार से ही लौटे भक्त.
डीआरडीओ आगरा इकाई द्वारा तैयार किया गया पैराशूट, 7 टन वजन को जमीन पर उतारने में सक्षम DRDO का सफल ट्रायल रहा.
RAKHI FESTIVAL - आगरा : इस बार कोरोना के चलते राखी पर घेवर की मिठास भी व्यापारियों के लिए फीकी नजर आ रही है.
आगरा: थाना लोहामंडी क्षेत्र के अंतर्गत आज राजा मंडी चौकी के जर्जर हो चुके स्थान पर बनी नई चौकी का उद्घाटन एसएसपी बबलू कुमार व एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे एसपी ट्रैफिक प्रशांत सीओ लोहामंडी नम्रता श्रीवास्तव ने किया।
आगरा में आज कोरोना से एक और मौत के बाद आंकड़ा पहुंचा 93 पर.साथ ही आज 14 नए मरीज आने के बाद आंकड़ा पहुंचा 1400 के पार.
BIG NEWS -ADA AGRA : आगरा का नामी बिल्डर तुलसी इंफ्रा हाइट्स प्राइवेट लिमिटेड ने ADA की आंखों में धूल झोंक कर या सांठगांठ से ? बिना नक्शे पास हुए 18 फ्लैट बनाकर जनता को बेच दिए.
लापरवाही : आगरा S.N हॉस्पिटल में 7 दिन से इलाज के लिए तड़प रहा है बच्चा देखने तक नहीं आया कोई डॉक्टर.
शहर में लूट चल रही है आगरा प्रशासन तमाशा देख रहा है, आगरा में कोरोना संक्रमण के डर का फायदा उठाकर सर्जिकल आइटम के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं।
Coronavirus: आगरा में 10 नए मरीजों के साथ संख्या 358, अब तक आठ संक्रमितों की मौत