21 साल पूर्व 1999 में हुए कारगिल युद्ध में भारत के वीर जवानों ने अपने शौर्य से पाकिस्तान को परास्त किया था। कारगिल युद्ध में भारत ने विजय प्राप्त की लेकिन कई वीर सपूत इस युद्ध में शहीद हो गए थे। कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ के मौके पर आगरा कैंट आर्मी एरिया शत्रुजीत बार मेमोरियल में कारगिल शहीद वीर सपूतों को श्रद्धां सुमन अर्पित किए गए। सेना के अधिकारियों ने एक एक कर वार मेमोरियल पर पुष्प चक्र और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सेना के जवान भी मौजूद रहे। 21 साल पहले 1999 में पाकिस्तान की सेना और आईएसआई ने कारगिल की चोटियों पर कब्जा कर लिया था। पाकिस्तानी सेना ऊंचाई पर थी। भारतीय सेना नीचे थी लेकिन भारत के जांबाज जवानों ने जिस पराक्रम से पाकिस्तान को कारगिल की चोटियों से खदेड़ा, उसने पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया था लेकिन इस जंग को जीतने के लिए तमाम वीर सपूतों ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया था। देश के जवान भारत माता की रक्षा करते करते शहीद हो गए थे। वीर सपूतों की गौरव गाथा को याद कर फक्र से सिर ऊंचा हो जाता है। आज सभी ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए उन वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये है।
#News #AgraMirror #AgraCity #IndianArmy #KargilVijayDiwas #SaluteOurHeroes
बेबाक बोल : आगरा नगर निगम बना भ्रष्टाचार का अड्डा,नगर निगम और आगरा स्मार्ट सिटी दोनों में चल रहा है, कमीशन खोरी का खेल. एक बार यह फिर मामला सुर्खियों में आ गया है.
#Breaking : आगरा में अब पांच दिन बाजार खुलेगा, सराफा बाजार 7 दिन के लिए पूरी तरह बंद.
आगरा जिला प्रशासन को ध्यान देना होगा.बीते पिछले हफ्ते में हर दिन कोरोना से 2 लोग मर रहे हैं. बढ़ता हुआ मौतों का आंकड़ा आगरा को एक गहरे संकट की ओर डालने जा रहा है.
आज सुबह तड़के : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, ट्रक से टकराई कार, पांच लोगों की दर्दनाक मौत.हादसे में कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आगरा: थाना लोहामंडी क्षेत्र के अंतर्गत आज राजा मंडी चौकी के जर्जर हो चुके स्थान पर बनी नई चौकी का उद्घाटन एसएसपी बबलू कुमार व एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे एसपी ट्रैफिक प्रशांत सीओ लोहामंडी नम्रता श्रीवास्तव ने किया।
AGRA VIGILANCE आगरा मंडल के विभिन्न विभागों के 100 से ज्यादा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस ने जांच तेज कर दी है।
Breaking आगराः 18 मरीज बढ़े, कुल 1324 हुई संक्रमितों की संख्या, छह मरीज ठीक होकर भेजे घर
डीआरडीओ आगरा इकाई द्वारा तैयार किया गया पैराशूट, 7 टन वजन को जमीन पर उतारने में सक्षम DRDO का सफल ट्रायल रहा.
आगरा में कोरोना वायरस के चलते आज,सैकड़ों सालों में पहली बार कैलाश मंदिर पर नहीं लगा सावन का भव्य मेला, द्वार से ही लौटे भक्त.
आगरा के नए नगर आयुक्त ने कहा कि हर शनिवार और रविवार को चलेगा आगरा में विशेष सफाई अभियान. साथ ही उन्होंने कहा आगरा स्मार्ट सिटी के काले कारनामे की जल्द ही जांच होगी.