यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर पहले ही योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है लेकिन छेड़छाड़ के आरोपियों द्वारा गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की गोलीमार की गई हत्या की घटना के बाद एक बार फिर यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए है, पुलिस की लापरवाही और ढिलाई के चलते ही हत्यारोपियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। गाजियाबाद में हुई घटना से पूरे देश के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है, आगरा में भी पत्रकारों ने इस घटना की निंदा करते हुए इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ महाराष्ट्र की तर्ज पर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग उठाई। सभी पत्रकार एकत्रित होकर डीएम आगरा प्रभु एन सिंह के कैम्प कार्यालय पहुंचे और राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दिया। पत्रकारों का कहना था कि पत्रकार समाज में हो रहे गलत कामों और अधिकारियों की कार्यप्रणाली के साथ सरकारी योजनाओं सहित तमाम तरह के मुद्दे को लेकर समाज की आवाज़ बनता है, लेकिन जब गाजियाबाद जैसी घटना सामने आती है तो खुद से ज्यादा अपने परिवार की भी चिंता सताने लगती है। गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी ने अपने भाँजी से छेड़छाड़ की घटना को लेकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की लेकिन इंसाफ की जगह पत्रकार को मौत मिली। इसलिए आगरा के पत्रकारों ने राज्यपाल से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की है।
#News #AgraMirror #AgraCity #DMAgra #Agra #AgraJournalists
कोरोना संकटः और आएंगी महामारियां...हरित अर्थव्यवस्था अपनाना जरूरी
AGRA VIGILANCE आगरा मंडल के विभिन्न विभागों के 100 से ज्यादा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस ने जांच तेज कर दी है।
आगरा जिला प्रशासन को ध्यान देना होगा.बीते पिछले हफ्ते में हर दिन कोरोना से 2 लोग मर रहे हैं. बढ़ता हुआ मौतों का आंकड़ा आगरा को एक गहरे संकट की ओर डालने जा रहा है.
आगरा जिला प्रशासन और नेताओं के वादे निकले खोखले. गांव में नालियां ना बनने के कारण घरों में आई दरार, लोगों ने मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाए.
KARGIL VIJAY DIWAS आगरा में मनाई गई कारगिल युद्ध की 21वीं बरसी,शहीद हुए जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि.कारगिल युद्ध को 21 साल हो चुके है।
आगरा के नए नगर आयुक्त ने कहा कि हर शनिवार और रविवार को चलेगा आगरा में विशेष सफाई अभियान. साथ ही उन्होंने कहा आगरा स्मार्ट सिटी के काले कारनामे की जल्द ही जांच होगी.
#Breaking : आगरा के डीएम ने लोगों को दी चेतावनी, अगर नहीं सुधरे हालात एवं नहीं किया सामाजिक दूरी का पालन तो शहर में फिर से लागू होगा लॉकडाउन.
#Breaking : आगरा में अब पांच दिन बाजार खुलेगा, सराफा बाजार 7 दिन के लिए पूरी तरह बंद.
बेबाक बोल : आगरा नगर निगम बना भ्रष्टाचार का अड्डा,नगर निगम और आगरा स्मार्ट सिटी दोनों में चल रहा है, कमीशन खोरी का खेल. एक बार यह फिर मामला सुर्खियों में आ गया है.