अभिभावकों का कहना था कि स्कूल,शासनादेशों का खुलेआम उलंघन कर रहे हैं और अभिभावकों को किसी तरह की राहत नहीं दे रहे, जिसके विरोध में हमने इस अनिश्चिकालीन धरने की शुरुआत की है। दो दिन बाद भी मांगें न मानी गई, तो हम इसे अनशन में बदल देंगे। हटाने की कोशिश या गिरफ्तारी पर जेल में रहकर भी अनशन करेंगे। कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने इन्हें समर्थन भी दिया। इस दौरान देशभक्ति के गीतों पर तिरंगा लहराते हुए उन्होंने खूब नारेबाजी की।
इस दौरान देवेंद्र कुमार चुल्लू, बाबा बाल योगी, ब्रजेश पंडित, अपूर्व शर्मा, विवेक रायजादा, महेश सिसोदिया, डॉ श्याम बाबू परिहार, संस्था के मनोज गोयल, शोभित जेटली, प्रवीण सक्सेना, दीपक वर्मा, अमर सिंह सेंगर, जितेंद्र मंगल आदि आदि मौजूद रहे।
शाम को पहुंचे अधिकारी
अभिभावक डीएम और डीआइओएस के ठोस आश्वासन से पहले हटने को तैयार नहीं थे, लिहाजा शाम को एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर डीआइओएस से अधिकारियों की बात कराई और डीआइओएस रवींद्र सिंह ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि वह खुद शुक्रवार सुबह 10 बजे सेंट जॉर्जेज कॉलेज यूनिट टू पहुंचकर स्कूल प्रशासन सेे वार्ता कर फीस माफी के प्रार्थना पत्रों पर ध्यान देने के निर्देश देंगे। इसके बाद ही अभिभावक धरने से हटने को राजी हुए। #News #AgraMirror #schoolfeesincorona #Agra