हिंदुओं का प्रमुख त्योहार रक्षाबंधन अब करीब है और शासन की ओर से त्योहार को लेकर अभी तक कोई दिशा-निर्देश नहीं आए हैं। यह त्योहार सोमवार को पड़ रहा है। जबकि शनिवार और रविवार को प्रदेश में वीकली लॉकडाउन चल रहा है। चूंकि रक्षाबंधन पर मिठाई के रूप में घेवर का आदान-प्रदान होता है और इसे ज्यादा दिन तक नहीं रखा जा सकता, इसलिए विशेष परिस्थितियों को देखते हुए मिठाई की दुकानों को खोले जाने की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए। इधर उत्तराखंड सरकार ने त्योहार को देखते हुए इस सप्ताह शनिवार और रविवार के लॉकडाउन से छूट प्रदान की है, इसके बाद आगरा से भी शासन-प्रशासन से यही मांग की जा रही है। फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मंडल के मिष्ठान प्रकोष्ठ के चेयरमैन शिशिर भगत ने कहा है कि रक्षाबंधन दोपहर दो बजे तक का त्योहार है, अगर सोमवार सुबह बारिश होती है तो ग्राहकों को सीमित समय में मिठाई खरीदने में दिक्कतें आयेंगी। चूंकि घेवर सहित अनेक मिठाइयों की मियाद दो दिन से ज्यादा लम्बी नहीं होती, लिहाजा उनको तीन दिन पहले खरीद कर नहीं रखा जा सकता। बारिश के चलते अगर मिष्ठान विक्रेताओं की बिक्री नहीं होती है तो उन्हें भारी नुक़सान वहन करना पड़ेगा। गली मौहल्लों के छोटे छोटे दुकानदार जो आत्मनिर्भर और स्वरोजगार की श्रणी में आते हैं, पूरी तरह से बर्बाद हो जायेंगे। लॉकडाउन के समय पहले ही मिठाई कारोबारियों ने बहुत नुक़सान उठाया है। शिशिर भगत ने शासन से मांग की है कि जनसमुदाय की सुविधा और मिठाई कारोबारियों की परेशानियों को देखते हुये रविवार को मिठाई की दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। जब मदिरा की दुकानें शनिवार और रविवार को खुल रही हैं तो त्योहार के मद्देनजर एक सप्ताह के लिए मिठाई की दुकानें खोलकर नागरिकों को राहत दी जाए। सभी मिष्ठान विक्रेता इस बात के लिए आश्वस्त करते हैं कि कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए सभी जरूरी उपाय करते हुए और सोशल डिस्टेसिंग का पूर्ण पालन दुकानों पर किया जाएगा।
#News #AgraMirror #rakhifestival2020 #AgraSweetsOwner #DMAgra #CoronavirusPandemic
आगरा में जनता के बिजली के बिल माफ कराने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का टोरेंट पावर के दफ्तर पर प्रदर्शन एवं तालाबंदी करते समय कांग्रेस और NSUI पदाधिकारियों की पुलिस से झड़प हो गई।
राहत की खबर : आगरा जिला प्रशासन और डीएम ने आगरा के व्यापारियों के लिए मार्केट का समय बढ़ाया.
आगरा में चल रहा था देह व्यापार का धंधा,सरगना ने बताए कई हाईप्रोफाइल लोगों के नाम, 15 एजेंट करते थे कॉलगर्ल की बुकिंग.
BIG NEWS -ADA AGRA : आगरा का नामी बिल्डर तुलसी इंफ्रा हाइट्स प्राइवेट लिमिटेड ने ADA की आंखों में धूल झोंक कर या सांठगांठ से ? बिना नक्शे पास हुए 18 फ्लैट बनाकर जनता को बेच दिए.
आगरा : कानपुर मुठभेड़ शहीद सिपाही के पिता को सौंपा एक करोड़ रुपये का प्रमाणपत्र, मंत्री बोले जल्द सलाखों के पीछे होगा विकास दुबे.
आगरा : खुशखबरी 6 जुलाई से खुलेगा मोहब्बत का सरताज ताजमहल, जिससे पर्यटन उद्योग को पटरी पर लाया जा सके.
AGRA POLICE : आज आगरा पुलिस लाइन में हुई पासिंग आउट परेड, 197 नए सिपाही हुए तैयार.
शहर में लूट चल रही है आगरा प्रशासन तमाशा देख रहा है, आगरा में कोरोना संक्रमण के डर का फायदा उठाकर सर्जिकल आइटम के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं।
#Breaking : आगरा की जनता जान ले आज रात 10:00 बजे से अगले 55 घंटे के लिए मिनी लॉकडाउन की शुरुआत होने जा रही है जाने क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा ?
आगरा : कानपुर मुठभेड़, शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को एक दिन का वेतन देगी आगरा पुलिस.