'मैं घिरा हुआ हूं कलयुग से तुम अपना द्वापर ले आओ, इन लाल पत्थरों की रंगत फिर से मुझको लौटाओ, कालिंदी खुद है डूब रही कुछ इसको भी तो सुलझाओ ब्रज तुम्हें बुलाता है फिर से ब्रजराज चले आओ, गोविंद चले आओ..’। यह कविता कोरोना संक्रमित होने पर मथुरा के एसडीएम सदर क्रांतिशेखर सिंह ने आइसोलेशन अवधि के दौरान केडी मेडिकल कॉलेज में रहते लाल पत्थर वाले गोविंद देव मंदिर के इतिहास पर लिखी है। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें गोविंद देव मंदिर की खूबसूरती और नक्काशी का उल्लेख है। कविता के माध्यम से उन्होंने मंदिर की मान्यता को लेकर लिखा है कि गोविंद देव जी का विग्रह अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा के कहने पर श्री कृष्ण के प्रपौत्र ब्रजनाभ ने बनवाया था। ब्रजनाभ जी द्वारा ब्रज में स्थापित होने के पश्चात यह विग्रह लुप्त हो गया, जिसे षड-गोस्वामियों में से एक श्री रूप गोस्वामी जी ने 16वीं शदी में पुन: प्रकट किया। गोविंद देव मंदिर का यह है इतिहास.. गोविंद देव जी देवी योगमाया व देवी वृंदा के साथ वृंदावन में लाल पत्थरों वाले अद्भुत मंदिर में सुशोभित हुए। इस मंदिर के निर्माण के लिए सम्राट अकबर ने भूमि दान दी और 1590 में जयपुर के राजा मान सिंह ने इसे बनवाया। मंदिर के शिखर पर स्थित 50 मन घी से जलने वाले दीपक की लालिमा दिल्ली तक दिखती थी। कालांतर में सन 1670 में औरंगजेब द्वारा इसके शिखर और दीपक को तुड़वा दिया और गोविंद देव जी जयपुर चले गए। आज भी यह लाल पत्थरों वाला अद्भुत मंदिर अपने गौरव को बयां करता हुआ अपने जीर्णोद्धार और गोविंददेव जी की प्रतीक्षा में धैर्यपूर्वक खड़ा है। #News #AgraMirror #coronavirus #SDMMathura #poetryatIsolationward
#BigNews : अनलॉक-3 में खुल सकते हैं सिनेमा हॉल, मेट्रो-स्कूल पर जारी रहेगी पाबंदी.अनलॉक-3 के लिए एसओपी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
शादी के लिए वर्जिनिटी की गारंटी दे रही ये मैट्रिमोनियल वेबसाइट, उठे सवाल, यूजर्स ने किया हंगामा कहां व्यापार के लिए कुछ भी करोगे.
दिल्ली में भारी बारिश के बाद दरिया बनीं सड़कें, कई जगह भारी ट्रैफिक जाम.दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम के करवट लेने के बाद रातभर मूसलाधार बारिश हुई है.
सुशांत की फिल्म देखने के बाद 7वीं की स्टूडेंट ने किया सुसाइड, छोड़ा ये नोट.
2500 रुपये दो और हो जाओ कोरोना निगेटिव', फेक सर्टिफिकेट पर मेरठ का नर्सिंग होम सील.
सुशांत सुसाइड: कंगना बोलीं, 'आरोप साबित नहीं हुए तो लौटा दूंगी पद्मश्री'.
ACTOR SUSHANT SINGH CASE सुशांत केस: अनिल देशमुख बोले, महेश भट्ट-करण जौहर के मैनेजर से होगी पूछताछ.
BREAKING सुशांत केस: महेश भट्ट से होगी पूछताछ, आज दोपहर 12 बजे तक थाने पहुंचने का आदेश.
आगरा : एक दूधिया और कोटा से लौटे छात्र में कोरोना की पुष्टि
कंगना रनौत के बाद अब नेपोटिज्म पर सैफ का खुलासा, मेकर्स को फोन करके मुझसे भी छीने गए प्रोजेक्ट.