जाहिर है 31 जुलाई को अनलॉक-2 खत्म हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक अनलॉक-3 में सोशल डिस्टन्सिंग के साथ सिनेमा हॉल खोला जा सकता है. सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस संबंध में गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है. जिसमें एक अगस्त से सिनेमा हॉल खोलने की बात कही गई है. इससे पहले सूचना प्रसारण मंत्रालय और सिनेमा हॉल मालिकों के बीच कई दौर की बैठक हुई थी. जिसके बाद सिनेमा हॉल मालिक, 50 फीसदी दर्शकों के साथ थियेटर शुरू करने को तैयार हो गए हैं. हालांकि मंत्रालय चाहता है कि शुरुआत में 25 फीसदी सीट के साथ सिनेमा हॉल खोले जाएं और नियमों का सख्ती से पालन हो. इतना ही नहीं अनलॉक-3 में सिनेमा हॉल के साथ जिम भी खोला जा सकता है. सूत्रों की माने तो अभी स्कूल और मेट्रो को खोलने पर विचार नहीं किया गया है. वहीं राज्यों के लिए भी अनलॉक 3 में कुछ और ढील दी जा सकती है. मार्च महीने में लगा था लॉकडाउन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मार्च महीने में पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था. जो जून महीने तक चली. 30 जून को अनलॉक 1 के तहत कोरोना संकट के कारण लगाए गए लॉकडाउन में ढील दी गई थी. जिसमें आर्थिक प्रतिबंधों को खोला गया. उसके बाद एक जुलाई से अनलॉक-2 शुरू हुआ. जो 31 जुलाई को खत्म होने जा रहा है. इससे पहले अनलॉक-3 को लेकर विचार विमर्श जारी है. इससे पहले माना जा रहा था कि इस बार स्कूल-कॉलेज खोलने पर विचार किया जा रहा है लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिस रफ्तार से देश में कोरोना के मामले बढ़े हैं. उसको लेकर सरकार भी चिंतित है. इसलिए फिलहाल स्कूल-कॉलेज पर लगा प्रतिबंध जारी रह सकता है. हालांकि जिम को लेकर कहा जा रहा है कि कड़ी शर्तों के साथ इसे खोला जा सकता है. देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले बता दें, पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. प्रत्येक दिन लगभग 50 हजार मामले सामने आ रहे हैं. रविवार के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के कुल मामले 13 लाख 85 हजार 522 हो गए हैं. हालांकि अब तक देश में 8,85,577 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 4,67,882 लोगों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 48,661 नए मामले सामने आए हैं. 705 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 32063 हो गया है.
#News #AgraMirror #coronavirus #UNlock3 #ReopenCinemaMultiplexed
शादी के लिए वर्जिनिटी की गारंटी दे रही ये मैट्रिमोनियल वेबसाइट, उठे सवाल, यूजर्स ने किया हंगामा कहां व्यापार के लिए कुछ भी करोगे.
दिल्ली में भारी बारिश के बाद दरिया बनीं सड़कें, कई जगह भारी ट्रैफिक जाम.दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम के करवट लेने के बाद रातभर मूसलाधार बारिश हुई है.
सुशांत की फिल्म देखने के बाद 7वीं की स्टूडेंट ने किया सुसाइड, छोड़ा ये नोट.
मथुरा : एसडीएम ने कोरोना को दी मात, आइसोलेशन वार्ड में लिखी कविता, सोशल मीडिया पर वायरल.
2500 रुपये दो और हो जाओ कोरोना निगेटिव', फेक सर्टिफिकेट पर मेरठ का नर्सिंग होम सील.
सुशांत सुसाइड: कंगना बोलीं, 'आरोप साबित नहीं हुए तो लौटा दूंगी पद्मश्री'.
ACTOR SUSHANT SINGH CASE सुशांत केस: अनिल देशमुख बोले, महेश भट्ट-करण जौहर के मैनेजर से होगी पूछताछ.
BREAKING सुशांत केस: महेश भट्ट से होगी पूछताछ, आज दोपहर 12 बजे तक थाने पहुंचने का आदेश.
आगरा : एक दूधिया और कोटा से लौटे छात्र में कोरोना की पुष्टि
कंगना रनौत के बाद अब नेपोटिज्म पर सैफ का खुलासा, मेकर्स को फोन करके मुझसे भी छीने गए प्रोजेक्ट.