बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है और दूसरी तरफ सुशांत के कई फैन्स द्वारा अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिए जाने की खबरें लगातार आ रही हैं. इसी क्रम में सुशांत के आत्महत्या करने से दुखी भिलाई की एक 13 वर्षीय छात्रा द्वारा सुसाइड कर लिए जाने की खबर सामने आई है. एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक लड़की ने आत्महत्या के पहले सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने लिखा कि सुशांत का दुनिया से चले जाना उसे अच्छा नहीं लग रहा है, इसलिए वह खुदकुशी कर रही है. भिलाई नगर पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. सुसाइड करने वाली इस लड़की का नाम जे. एंजेला है और वह 7वीं कक्षा की स्टूडेंट थी. सुसाइड करने से ठीक पहले उसने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे देखी थी. मालूम हो कि इससे पहले आंध्र प्रदेश की एक 21 वर्षीय लड़की द्वारा सुसाइड करने की खबर सामने आई थी. बताया गया था कि वह एक्टर की सुसाइड की खबरों को बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी. भिलाई वाले मामले की बात करें तो आपको बता दे कि एंजेला तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी थी, उसके पिता एस.सतीश रायपुर स्थित निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. सुबह ही उन्होंने पत्नी और दो बच्चों को नाना के घर छोड़ा था. घटना के वक्त छात्रा घर पर अकेली थी. दरअसल बुधवार की शाम करीब 5 बजे टीवी पर फिल्म छिछोरे चल रही थी. मृतका जें. एंजेला खुशनुमा मन से फिल्म देख रही थी. उस वक्त उसके पिता भी घर पर थे. इसी बीच कुछ जरुरी काम से सतीश को बाजार जाना पड़ गया. बाजार से कुछ समय बाद वापस आने पर एंजिला ने दरवाजा नहीं खोला. तब वे पिछले हिस्से से कूदकर अंदर गए. पुलिस कर रही मामले की जांच अंदर जाने पर पता चला कि एंजेला ने टीवी के सामने ही गले में फंदा बनाकर उस पर झूल गई. तब भी टीवी पर सुशांत की फिल्म चल रही थी. जैसे तैसे सतीश अंदर पहुंचे और उसके बाद फंदा काटा और बेटी को उतार कर सेक्टर 9 अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस इस मामले में धारा 170 के तहत मर्ग कायम कर जांच कर रही है.
#News #AgraMirror #SushantSinghRajput #bollywoodmovie #Chhichhore #commitSucide
BREAKING सुशांत केस: महेश भट्ट से होगी पूछताछ, आज दोपहर 12 बजे तक थाने पहुंचने का आदेश.
आगरा : एक दूधिया और कोटा से लौटे छात्र में कोरोना की पुष्टि
BAKRID2020 फिरोजाबाद: बकरा कारोबारियों पर लॉकडाउन-कोरोना की मार, नहीं मिल रहे खरीदार.
2500 रुपये दो और हो जाओ कोरोना निगेटिव', फेक सर्टिफिकेट पर मेरठ का नर्सिंग होम सील.
मुंबई : मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन,बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं,
#BigNews : अनलॉक-3 में खुल सकते हैं सिनेमा हॉल, मेट्रो-स्कूल पर जारी रहेगी पाबंदी.अनलॉक-3 के लिए एसओपी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
ओबामा, नेतन्याहू, बिल गेट्स, एप्पल समेत कई जानी-मानी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक.हैकरों ने दुनिया के दिग्गज नेताओं, सेलेब्रिटी, मशहूर कारोबारी और कंपनियों के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया है.
मथुरा : एसडीएम ने कोरोना को दी मात, आइसोलेशन वार्ड में लिखी कविता, सोशल मीडिया पर वायरल.
ACTOR SUSHANT SINGH CASE सुशांत केस: अनिल देशमुख बोले, महेश भट्ट-करण जौहर के मैनेजर से होगी पूछताछ.
दिल्ली में भारी बारिश के बाद दरिया बनीं सड़कें, कई जगह भारी ट्रैफिक जाम.दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम के करवट लेने के बाद रातभर मूसलाधार बारिश हुई है.