आगरा : एक दूधिया और कोटा से लौटे छात्र में कोरोना की पुष्टि, एक फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर ने भी उड़ाए होश.बीते शनिवार को आगरा में कोरोना संक्रमित के 23 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद आगरा में कोरोना का आंकड़ा 371 पहुंच गया है। शनिवार को मिले संक्रमितों में सबसे ज्यादा 5 मामले ताजगंज क्षेत्र से जुड़े हैं। पीपल मंडी क्षेत्र निवासी एक दूधिया भी कोरोना पॉजिटिव आया है। यह मधुनगर में दूध देने जाता था। दूधिये की संक्रमित होने की जानकारी होने के बाद यहां के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। सभी ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है। माइथान क्षेत्र में 17 वर्षीय छात्र और आजमपाड़ा में 19 वर्ष के छात्र में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा थाना एत्माद्दौला के अंतर्गत नुनिहाई क्षेत्र में स्थित रोमसन्स फैक्ट्री में कार्यरत एक मजदूर भी कोरोना पॉजिटिव आया है। इस फैक्ट्री में सर्जिकल सामान बनाने का काम चल रहा है। मजदूर को घर से लेने के लिए फैक्ट्री की गाड़ी जाती थी। उसके कोरोना संक्रमित निकलने के बाद फैक्ट्री संचालक और उसमें काम करने वाले अन्य कर्मचारियों के होश उड़े हुए हैं। गाड़ी में उसके साथ आने-जाने वाले और फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की सूची तैयार की जा रही है ताकि सभी की जांच कराई जा सके। इसके अलावा अभी हाल में कोटा में फंसे बस द्वारा लाये गए छात्रों में से शाहगंज निवासी एक छात्र में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं मंटोला में भी एक 40 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित हुआ है। आगरा के नोडल ऑफिसर और प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा है कि जहां भी कोरोना के केस मिले हैं और जो हॉटस्पॉट क्षेत्र हैं वहां घर-घर जाकर लोगों के जांच के सैंपल लिए जाएंगे और ज्यादा से ज्यादा पूल टेस्टिंग कराई जाएगी।
सुशांत सुसाइड: कंगना बोलीं, 'आरोप साबित नहीं हुए तो लौटा दूंगी पद्मश्री'.
BREAKING सुशांत केस: महेश भट्ट से होगी पूछताछ, आज दोपहर 12 बजे तक थाने पहुंचने का आदेश.
ओबामा, नेतन्याहू, बिल गेट्स, एप्पल समेत कई जानी-मानी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक.हैकरों ने दुनिया के दिग्गज नेताओं, सेलेब्रिटी, मशहूर कारोबारी और कंपनियों के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया है.
ACTOR SUSHANT SINGH CASE सुशांत केस: अनिल देशमुख बोले, महेश भट्ट-करण जौहर के मैनेजर से होगी पूछताछ.
कंगना रनौत के बाद अब नेपोटिज्म पर सैफ का खुलासा, मेकर्स को फोन करके मुझसे भी छीने गए प्रोजेक्ट.
मुंबई : मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन,बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं,
BAKRID2020 फिरोजाबाद: बकरा कारोबारियों पर लॉकडाउन-कोरोना की मार, नहीं मिल रहे खरीदार.
2500 रुपये दो और हो जाओ कोरोना निगेटिव', फेक सर्टिफिकेट पर मेरठ का नर्सिंग होम सील.
मथुरा : एसडीएम ने कोरोना को दी मात, आइसोलेशन वार्ड में लिखी कविता, सोशल मीडिया पर वायरल.
#BigNews : अनलॉक-3 में खुल सकते हैं सिनेमा हॉल, मेट्रो-स्कूल पर जारी रहेगी पाबंदी.अनलॉक-3 के लिए एसओपी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.