कानपुर में लैब असिस्टेंट संजीत यादव के अपहरण और हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है. सीएम योगी ने आईपीएस अफसर अपर्णा गुप्ता, तत्कालीन डिप्टी एसपी मनोज गुप्ता समेत चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. प्रदेश में बढ़ते क्राइम से सीएम योगी नाराज हैं और कई अफसरों पर कार्रवाई हो सकती है. कानपुर में बिकरू हत्याकांड के बीच ही कानपुर के बर्रा से एक खबर आई कि यहां लैब असिस्टेंट संजीत यादव का पहले अपहरण होता है. पुलिस के भरोसे पर परिवार गहने-जेवर बेचकर 30 लाख की फिरौती जुटाता है. 30 लाख की फिरौती भी दे दी जाती है, लेकिन पुलिस अगवा युवक को बचा नहीं पाती और उसकी हत्या हो जाती है. कानपुर: लैब असिस्टेंट किडनैप, फिरौती देने के बाद हत्या, परिजन बोले- पुलिस जिम्मेदार संजीत यादव की बहन का आरोप है कि थानेदार से लेकर पुलिस अफसर तक सभी भाई की मौत के जिम्मेदार हैं. वहीं, पुलिस के मुताबिक अपहरण की साजिश में संजीत के ही कुछ दोस्त शामिल थे. पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया. दो आरोपी महिलाओं में से भी एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, 26 जून को अपहृत संजीत यादव ने भागने की कोशिश की थी, तभी अपहरणकर्ताओं ने गला दबाकर हत्या की और 27 जून को संजीत का शव नहर में फेंक दिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है. आरोपियों ने बताया कि वो फिरौती मिलने के बाद संजीत को छोड़ने वाले थे लेकिन संजीत ने भागने की कोशिश की. पुलिस के अनुसार, संजीत यादव के भागने की कोशिश के कारण आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. हालांकि, पुलिस ने फिरौती दिए जाने से इनकार किया है, जबकि परिवार का आरोप है कि हमने 30 लाख रुपये की फिरौत दी थी, जिसके बाद भी संजीत की हत्या कर दी गई. पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही एकदम साफ नजर आ रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ बर्रा और चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया. इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई थी और उन्होंने आईपीएस अफसर समेत चार पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. #News #AgraMirror #KanpurKidnapingCase #CMYogi #kanpurpolice
#BREAKING N-95 वॉल्व वाले मास्क से कोरोना का खतरा, सरकार ने जारी की चेतावनी.
क्या विकास दुबे के साथ दफन कर दी गईं UP के कई सफेदपोशों की काली कहानियां?
Vikash Dubey Arrested #BREAKING : कानपुर शूटआउट के मास्टरमाइंड ने उज्जैन में किया सरेंडर.मोस्टवॉन्टेड विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है.
बहुचर्चित राजा मानसिंह हत्याकांड में दोषी करार दिए 11 पुलिसकर्मियों को मथुरा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है।
राजस्थान के संग्राम पर वसुंधरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- BJP पर दोष मढ़ रही कांग्रेस.
Breaking : पायलट गुट को बड़ा झटका, निलंबित किए गए बागी विधायक भंवरलाल और विश्वेंद्र सिंह.
आगरा नगर निगम में महापौर की अध्यक्षता में हुई 12वें अधिवेशन की बैठक.वरिष्ठ पत्रकार स्व. पंकज कुलश्रेष्ठ के नाम से जानी जाएगी आगरा की यह रोड़,अधिवेशन में हुआ प्रस्ताव पास.
आगरा : राज्य में हो रही ब्राह्मणों की हत्या पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने आवाज को उठाया.
NDA सांसद का बड़ा आरोप- गहलोत की सरकार गिरने से बचा रहीं वसुंधरा.
KANPUR KIDNAPPING CASE :कानपुर कांडः बहन बोली- अपहर्ताओं तक नहीं पहुंचे 30 लाख तो पुलिस खा गई होगी.