यूपी का मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर विकास दुबे आखिरकार उसी कानपुर में पुलिस की गोलियों का शिकार बन गया, जिस कानपुर से उसने खौफ का कारोबार किया. एसटीएफ की टीम उसे उज्जैन से लेकर कानपुर आ रही थी. इसी दौरान एसटीएफ की गाड़ी पलटती है और विकास दुबे पुलिस वालों के हथियार छीनकर भागने की कोशिश करता है. और इसी दौरान पुलिस जवाबी कार्रवाई करती है. जिसमें विकास दुबे मारा जाता है. यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार की सुबह कानपुर की सीमा के अंदर ही इस एनकाउंटर को अंजाम दिया. लेकिन अब इस मुठभेड़ को लेकर कई बड़े सवाल उठ रहे हैं, जिनके जवाब यूपी पुलिस को देने हैं. 1. कानपुर की सीमा में आने के बाद एसटीएफ के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट कैसे हुआ? 2. एसटीएफ की गाड़ी कैसे पलटी? किन हालात में एक्सीडेंट हुआ? 3. क्या लगातार भागने वाला विकास दुबे इस हालत में था कि उसने एक्सीडेंट होते ही पुलिस के हथियार छीन लिए? 4. क्या एसटीएफ ने विकास दुबे को लाते समय सावधानी नहीं बरती, जो उसने पुलिस से भिड़ने की हिम्मत जुटाई? 5. विकास दुबे ने पहले पुलिस पर फायर किए या पुलिस ने उसे रोकने के लिए गोली चलाई? 6. प्रभात वाले घटनाक्रम से सबक क्यों नहीं लिया गया? 7. दोनों तरफ से इस एनकाउंटर के दौरान कितने राउंड गोली चली? 8. जिस विकास दुबे ने खुद उज्जैन में चिल्ला चिल्लाकर मीडिया के सामने गिरफ्तारी दी थी. अचानक शुक्रवार की सुबह उसका मन कैसे बदल गया? 9. 24 घंटे में पुलिस की एक गाड़ी पंचर हुई और दूसरी गाड़ी पलटी 10. खुद सरेंडर करने वाला विकास दुबे क्यों एक हथियार लेकर भागने की कोशिश करेगा? 11. क्या विकास को हथकड़ी नहीं लगाई गई थी? ना बरती गई सावधानी 12. आखिर कानपुर आकर ही क्यों भागने लगा था विकास दुबे 13. क्या मुठभेड़ में सीने पर गोली मारी जाती है? क्या पुलिस का मकसद उसे रोकना नहीं, जान से मारना था 14. इस पूरे एनकाउंटर के बारे में पुलिस और एसटीएफ के अधिकारी और जवान बोलने से क्यों बच रही है? #News #AgraMirror #EncounterVikashDubey #Kanpur
SC ने पूछा- विकास दुबे इतना शातिर था तो पैरोल कैसे मिली? एनकाउंटर पर भी सवाल.
Vikash Dubey Arrested #BREAKING : कानपुर शूटआउट के मास्टरमाइंड ने उज्जैन में किया सरेंडर.मोस्टवॉन्टेड विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है.
#Breaking : लखीमपुर केस: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि, नाबालिग लड़की का मिला था शव.
आगरा नगर निगम में महापौर की अध्यक्षता में हुई 12वें अधिवेशन की बैठक.वरिष्ठ पत्रकार स्व. पंकज कुलश्रेष्ठ के नाम से जानी जाएगी आगरा की यह रोड़,अधिवेशन में हुआ प्रस्ताव पास.
आगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास बना रहे थे 'मौत का सामान', हिस्ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार.
आगरा : राज्य में हो रही ब्राह्मणों की हत्या पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने आवाज को उठाया.
AGRA POLICE : डॉ. दीप्ति की मौत का मामलाः पुलिस रवैये से आहत पिता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र.
राजस्थान में सचिन पायलट का गुट अपनी बात पर अड़ गया है. पायलट गुट के विधायकों ने कहा कि जब तक मान सम्मान की गारंटी नहीं होगी, तब तक वापसी नहीं होगी और मान-सम्मान तब तक वापस नहीं मिलेगा जब तक लीडरशिप चेंज नहीं होगा.
बुलंदशहरः सुदीक्षा भाटी की मौत का मामला, जांच के लिए एसआईटी का गठन.क्राइम ब्रांच के दो तेज तर्रार इंस्पेक्टर करेंगे जांच.
आगरा : ऑल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के नेतृत्व में आज स्कूल संचालकों ने कलक्ट्रेट परिसर में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।