विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान यूपी सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि मुठभेड़ सही थी. हालांकि, कोर्ट की तरफ से ये कहा गया कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाने के लिए जिम्मेदार है और इसके लिए ट्रायल होना चाहिए था. साथ ही कोर्ट ने कहा है कि जांच कमेटी में पूर्व SC जज और एक पुलिस अधिकारी हमारे होंगे. यूपी सरकार जांच कमेटी के पुनर्गठन पर सहमत भी हो गई है. सोमवार को सुनवाई के दौरान यूपी सरकार की तरफ से तुषार मेहता ने कहा कि मुठभेड़ सही थी, वो पैरोल पर था, हिरासत से भागने की कोशिश की. तुषार मेहता की इस दलील के बाद सीजेआई एसए बोबड़े ने कहा कि विकास दुबे के खिलाफ मुकदमे के बारे में बताएं. आपने अपने जवाब में कहा है कि तेलंगाना में हुई मुठभेड़ और इसमें अंतर है, लेकिन आप कानून के राज को लेकर ज़रूर सतर्क होंगे. आपने रिटायर्ड जज की अगुआई में जांच भी शुरू की है. प्रशांत भूषण ने भी पीयूसीएल की ओर से मुठभेड़ पर सवाल उठाए हैं. सीजेआई ने सुनवाई के दौरान ये भी कहा कि हैरानी की बात है इतने केस में शामिल शख्स बेल पर था और उसके बाद ये सब हुआ. कोर्ट ने इस पूरे मामले पर तफ्सील से रिपोर्ट मांगते हुए कहा कि ये सिस्टम का फेल्योर दिखाता है. कोर्ट ने कहा कि इससे सिर्फ एक घटना दांव पर नहीं है, बल्कि पूरा सिस्टम दांव पर है. वहीं, यूपी सरकार जांच कमेटी के पुनर्गठन पर सहमत हो गई है. बता दें कि यूपी सरकार ने मुठभेड़ की जांच के लिए हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज का न्यायिक आयोग बनाने की बात कही थी, लेकिन याचिकाकर्ता ने इस पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने इसमें बदलाव की बात कही. इसके अलावा संजय पारिख ने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के मीडिया में आए बयानों से भी साफ है कि मुठभेड़ स्वाभाविक नहीं थी. इस पर सीजेआई ने सॉलिसिटर जनरल से कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बयानों को भी देखा जाए. अगर उन्होंने कोई ऐसा बयान दिया है और उसके बाद कुछ हुआ है तो इस मामले को भी देखना चाहिए. अब इस मामले की अगली सुनवाई बुधवार को होगी. यूपी सरकार को इस दौरा न्यायिक जांच पर ड्राफ्ट नोटिफिकेशन पेश कराना होगा. #News #AgraMirror #VikashDubeyEncounter #HearingOnSupremeCourt
एडिटर की कलम से : मोस्ट वॉन्टेड विकास दुबे के एनकाउंटर पर पुलिस को देने हैं कई सवालों के जवाब ?
Vikash Dubey Arrested #BREAKING : कानपुर शूटआउट के मास्टरमाइंड ने उज्जैन में किया सरेंडर.मोस्टवॉन्टेड विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है.
#Breaking : लखीमपुर केस: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि, नाबालिग लड़की का मिला था शव.
आगरा नगर निगम में महापौर की अध्यक्षता में हुई 12वें अधिवेशन की बैठक.वरिष्ठ पत्रकार स्व. पंकज कुलश्रेष्ठ के नाम से जानी जाएगी आगरा की यह रोड़,अधिवेशन में हुआ प्रस्ताव पास.
आगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास बना रहे थे 'मौत का सामान', हिस्ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार.
आगरा : राज्य में हो रही ब्राह्मणों की हत्या पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने आवाज को उठाया.
AGRA POLICE : डॉ. दीप्ति की मौत का मामलाः पुलिस रवैये से आहत पिता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र.
राजस्थान में सचिन पायलट का गुट अपनी बात पर अड़ गया है. पायलट गुट के विधायकों ने कहा कि जब तक मान सम्मान की गारंटी नहीं होगी, तब तक वापसी नहीं होगी और मान-सम्मान तब तक वापस नहीं मिलेगा जब तक लीडरशिप चेंज नहीं होगा.
बुलंदशहरः सुदीक्षा भाटी की मौत का मामला, जांच के लिए एसआईटी का गठन.क्राइम ब्रांच के दो तेज तर्रार इंस्पेक्टर करेंगे जांच.
आगरा : ऑल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के नेतृत्व में आज स्कूल संचालकों ने कलक्ट्रेट परिसर में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।