केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। आगरा में अंजली शर्मा 99.4% सिम्पकिन्स स्कूल ने टॉप किया। वहीं आदित्य गौतम 98.4% सुमीत राहुल गोयल मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल। आयुष बघेल 98.2% शिवालिक कैम्ब्रिज कॉलेज और राघवेंद्र सिंह 98.2% शिवालिक कैम्ब्रिज कॉलेज टॉप थ्री में शामिल रहे। आगरा में कुल 1467552 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे। ये बच्चे 127 संबद्द स्कूलों से थे। वहीं कासगंज में 96 .2 % शिवांग अग्रवाल जिले में प्रथम शेमफोर्ड स्कूल। 95.4 % आयुष मिश्रा द्वितीयसेंडजोजफ स्कूल। 94.8 % इशिका अग्रवाल तृतीय शेम फोर्ड टॉप थ्री में शामिल रहे। फीरोजाबाद में शिकोहाबाद के सेंट डोमिनिक स्कूल के छात्र आदित्य कुमार ने 99 फ़ीसदी जिला टॉप किया। ज्ञानदीप स्कूल शिकोहाबाद के मोहित कुमार, किड्स कॉर्नर फीरोजाबाद के मनीष और द एशियन स्कूल शिकोहाबाद की छात्रा अनुष्का शर्मा ने 98.2 फ़ीसदी अंक संयुक्त रूप से सेकेंड पोजिशन पर रहे। ज्ञानदीप स्कूल शिकोहाबाद के सचिन ने 98 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर पाया तीसरा स्थान पर रहे।
#News #AgraMirror #CBSC10thResult2020
आगरा: ऑल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (अप्सा) ने ऑनलाइन Classes के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उसे तत्काल बंद कराया जाने की मांग उठाई है।
BREAKING : आगरा टॉपर बनीं DPS की अदिति गुप्ता. 99.6 अंक पाकर आगरा जनपद को टॉप किया.
#Breaking : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है.
आगरा : गरीब मरता है तो मरने दो, ऑनलाइन क्लासेज के लिए प्राइवेट संस्थानों की हिमाकत करने के लिए आगे आए,आगरा के एडीजी अजय आनंद कहां ऑनलाइन Classes इस कोरोना के समय बच्चों के लिए काफी महत्वपूर्ण है.