इसके साथ ही CBSE 10th की परीक्षा देने वाले करीब 18 लाख बच्चों का इंतजार भी खत्म हो गया है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके जानकारी दी कि CBSE 10th Result घोषित कर दिया गया है. CBSE Board 10th Results आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट चेक किया जा सकता है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने पास परीक्षा का एडमिट कार्ड तैयार रखना होगा. क्योंकि रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर के अलावा अन्य डिटेल्स की भी जरूरत होगी जो एडमिट कार्ड में है. CBSE 10वीं का रिजल्ट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर जारी किया गया है. #News #AgraMirror #CBSCResult2020
आगरा : गरीब मरता है तो मरने दो, ऑनलाइन क्लासेज के लिए प्राइवेट संस्थानों की हिमाकत करने के लिए आगे आए,आगरा के एडीजी अजय आनंद कहां ऑनलाइन Classes इस कोरोना के समय बच्चों के लिए काफी महत्वपूर्ण है.
आगरा : सीबीएससी Results में 10th एवं 12th में लड़कियों ने मारी बाजी, आगरा सिम्पकिन्स स्कूल की छात्रा अंजली शर्मा ने 99.4% अंकों के साथ आगरा जनपद टॉप किया.
BREAKING : आगरा टॉपर बनीं DPS की अदिति गुप्ता. 99.6 अंक पाकर आगरा जनपद को टॉप किया.
आगरा: ऑल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (अप्सा) ने ऑनलाइन Classes के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उसे तत्काल बंद कराया जाने की मांग उठाई है।