दुनिया भर में कोरोना वायरस की वैक्सीन का ट्रायल जारी है इस बीच भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है. सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदर पूनावाला का कहना है कि देश को इस साल के अंत तक कोरोना की वैक्सीन मिल जाएगी. सीरम इंस्टीट्यूट दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी है. सीरम इंस्टिट्यूट ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ वैक्सीन उत्पादन का करार किया है. एक इंटव्यू में पूनावाला ने कहा कि उनकी कंपनी दिसंबर की शुरूआत में COVID-19 वैक्सीन लॉन्च करेगी. पूनावाला ने कहा, 'हम दो हफ्ते के अंदर वैक्सीन का ट्रायल शुरू करने जा रहे हैं. ये ट्रायल ICMR के साथ साझेदारी में किया जाएगा. हम अगस्त के अंत तक वैक्सीन बनाने का काम शुरू कर देंगे.' 7 अगस्त को, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने वैक्सीन संगठन GAVI और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ अपने पार्टनरशिप का ऐलान किया था. इनका उद्देश्य भारत के अलावा कम और मध्यम आय वाले देशों के लिए 10 करोड़ डोज तक की वैक्सीन तेजी के साथ बनाकर उन्हें उपलब्ध कराना है GAVI एक वैक्सीन संगठन है जो कोवैक्स फैसिलिटी का नेतृत्व करती है. कोवैक्स फैसिलिटी (Covax Facility) पूरी दुनिया में COVID 19 वैक्सीन को सबसे जल्दी और निष्पक्ष तरीके से पहुंचाने के लिए बनाई गई है. इसका लक्ष्य 2021 के अंत तक वैक्सीन की 200 करोड़ डोज अपने सदस्य देशों तक पहुंचाना है. बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने Gavi को करीब 11 अरब रूपए निवेश फंड के जरिए दिए हैं जिससे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को संभावित वैक्सीन के निर्माण में मदद मिल सके. हालांकि पूनावाला ने वैक्सीन की कीमत पर साफ-साफ कुछ भी कहने से मना कर दिया. उन्होंने कहा, 'हमें तीन डॉलर (224 रुपए) पर इसकी फंडिग मिली है जो हमारे लिए एक खास कीमत है. लाइसेंस मिलने के बाद इस वैक्सीन की कीमत थोड़ी ज्यादा हो जाएगी. वैक्सीन की फाइनल कीमत की घोषणा दो महीनों में की जाएगी. #News #AgraMirror #coronavirusvaccine #CoronavirusPandemic
Breaking : भारत में पहली बार 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा मरीज, 775 मौतें.
CORONA : गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, कुछ दिन होम आइसोलेशन में रहेंगे.
M.P : एंबुलेंस नहीं मिली, तो PPE किट पहन बाइक से अस्पताल पहुंचा कोरोना मरीज
CORONA VIRUS UPDATE - आगरा : आज आए कोरोना के 21 नए मामले, संक्रमित की कुल संख्या हुई 1625.
CORONA IN INDIA : देश में बढ़ रहा कोरोना का कहर, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1200000 के पार.
CORONA IN AGRA : आगरा में आज 36 नए केस आने के बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2245 पर पहुंच गई है।
Corona Effect बिहारः कोरोना की वजह से बीजेपी MLC सुनील सिंह की मौत.
तेलंगाना : बेड से गिरा कोरोना मरीज, अस्पताल की लापरवाही से तड़प-तड़पकर हुई मौत.
यूपी में दोगुनी होगी कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार, रोज एक लाख टेस्ट करने के CM के निर्देश.
CORONA LIVE : पुतिन का दावा- रूस ने बना ली दुनिया की पहली वैक्सीन, बेटी को भी दिया गया टीका.