25 जुलाई की शाम आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव के 21 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित की संख्या 1625 पहुंच गयी है। अब तक कोरोना पॉजिटिव 97 की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 195 हो गयी है। आज आए कोरोना के नए मामलों में न्यू लॉयर्स कॉलोनी निवासी 45 साल के मरीज, 40 साल के शमसाबाद रोड निवासी मरीज, 27 साल के त्रिरुपति धाम अपार्टमेंट पश्चिमपुरी निवासी मरीज, 61 और 31 साल के पुलिस लाइन निवासी मरीज, 65 साल के घटिया आजम खां निवासी मरीज, 51 साल के लोहामंडी, 30 साल के मॉडल टाउन निवासी मरीज की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इमीनेंट रेजीडेंसी, दयालबाग निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार की 45 साल की महिला मरीज और 16 साल की बालिका में, 46 साल के गोकुलपुरा राजा की मंडी, 67 और 59 साल के गांधी नगर निवासी मरीज, 80 साल के बालूगंज निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। आज शनिवार को 32 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1333 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 195 हो गयी है। #News #AgraMirror #AgraCity #FightAgainstCoronaVirus #coronavirusNews #DMAgra
CORONA : गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, कुछ दिन होम आइसोलेशन में रहेंगे.
CORONA IN AGRA : सांसद का पुत्र और विधायक के भाई-भाभी सहित 32 नए संक्रमित, आंकड़ा 2200 पार,
AIIMS में आज से शुरू होगा COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल, 10 घंटे में 1000 रजिस्ट्रेशन.शनिवार को दिल्ली AIIMS की एथिक्स कमेटी ने कोरोना वैक्सीन COVAXIN के ह्यूमन फेज-1 ट्रायल को मंजूरी दी थी.
AGRA Corona Update: आगरा में आज कोरोना संक्रमण के 21 नए मामले आए,संख्या पहुंची 2266.
Breaking M.P CM CORONA POSITIVE : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना की चपेट में आ गए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है.
M.P : एंबुलेंस नहीं मिली, तो PPE किट पहन बाइक से अस्पताल पहुंचा कोरोना मरीज
Breaking: आगरा में आज 14 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद संख्या पहुंची 1468.
कोरोना संकट के बीच हड़ताल पर गईं पटना एम्स की 400 नर्सें, मरीजों की बढ़ी परेशानी.
तेलंगाना : बेड से गिरा कोरोना मरीज, अस्पताल की लापरवाही से तड़प-तड़पकर हुई मौत.
CORONA IN AGRA : आगरा में आज 36 नए केस आने के बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2245 पर पहुंच गई है।