मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है. यहां होशंगाबाद जिले के एक युवक ने अपनी कोरोना जांच बुधनी में कराई और अगले दिन वो पॉजिटिव निकला. स्वास्थ्य विभाग ने जांच रिपोर्ट लेने कोविड सेंटर भेजने के लिए बुलाया और पीपीई किट दी. लेकिन लंबे इंतजार के बाद एंबुलेंस नहीं पहुची तो युवक पीपीई किट पहन कर अपनी बाइक से कोविड सेंटर रवाना हो गया. इस मामले का सीसीटीवी वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक पीपीई किट पहन अपनी बाइक से जाता दिखाई नजर आ रहा है. दरअसल, मंगलवार को सीहोर जिले के बुधनी में होशंगाबाद जिले आनंद नगर के पास रहने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है. युवक रविवार को बुधनी में अपने सैंपल देकर आया था जिसकी जांच रिपोर्ट मंगलवार को सुबह आई. युवक को बुधनी रिपोर्ट देने के बहाने बुलाया गया फिर उसको पीपीई किट पहनने के लिए दी. इस मामले में दो जिलों के स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है. पहले होशंगाबाद जिले में युवक की कोरोना जांच नहीं हुई तो मजबूरन दूसरे सीहोर जिले के बुधनी में युवक ने जांच कराई. जब वहां एंबुलेंस नहीं आई तो कोरोना पॉजिटिव युवक खुद की बाइक से पीपीई किट पहन कर कोविड सेंटर के लिए रवाना हो गया. उस मामले में सिहोर जिले के बुधनी के बीएमओ (BMO) ने अंकुश शर्मा ने बताया कि होशंगाबाद निवासी युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. आज तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसमें एक होशंगाबाद का निवासी है. सैंपल यहां हुआ था उसे पंवार खेड़ा में भर्ती कराया है दो लोगों को कोविड सेंटर सीहोर में भर्ती किया गया है. वहीं, मामले में होशंगाबाद जिले जिला पंचायत सीईओ मनोज सरेआम ने कहा कि हमने यहां पर सीएमएचओ से पूरी रिपोर्ट मांगी है जो भी दोषी होगा उचित कार्यवाही की जाएगी. नियमों को उन्होंने कहा कि जैसे ही कोई कोरोना पॉजिटिव आता है या कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं उसे कोविड केयर सेंटर में एंबुलेंस तत्काल भेजी जाती है.
#News #AgraMirror #CoronainMP #cmomadhyapradesh #CoronavirusPandemic
Breaking: आगरा में आज 14 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद संख्या पहुंची 1468.
कोरोना संकट के बीच हड़ताल पर गईं पटना एम्स की 400 नर्सें, मरीजों की बढ़ी परेशानी.
तेलंगाना : बेड से गिरा कोरोना मरीज, अस्पताल की लापरवाही से तड़प-तड़पकर हुई मौत.
CORONA IN AGRA : आगरा में आज 36 नए केस आने के बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2245 पर पहुंच गई है।
Breaking News: योगी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन, कोरोना से थे संक्रमित,
CORONA IN INDIA : देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 47 हजार पार, 24 घंटे में 66,999 नए केस.
CORONA IN AGRA -Breaking : आगरा में पिछले दो हफ्तों का मिनी लॉकडाउन विफल हो चुका है क्योंकि आगरा में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है आज 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद संख्या पहुंची 1604.
CORONA IN INDIA देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 13 लाख के पार, रिकवरी रेट 63.45%.
CORONA LIVE : पुतिन का दावा- रूस ने बना ली दुनिया की पहली वैक्सीन, बेटी को भी दिया गया टीका.
CORONA UPDATE : राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को कोरोना, मेदांता में हुए भर्ती.