राजस्थान में सियासी टकराव जारी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान सीएम गहलोत ने विधायक दल की बैठक भी की. जिसमें गहलोत ने अपने विधायकों से कहा कि अगर धरना देने के लिए प्रधानमंत्री निवास जाना पड़े तो दिल्ली भी जाएंगे. विधायक दल की बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'आप लोग तैयार रहिए. अगर 21 दिन तक बैठना पड़े तो यहां रहेंगे. राष्ट्रपति भवन जाना पड़े तो राष्ट्रपति के पास जाएंगे या फिर प्रधानमंत्री निवास के बाहर दिल्ली में धरना देने जाना पड़े तो प्रधानमंत्री निवास दिल्ली भी जाएंगे.' इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि जब तक राज्यपाल कोई फैसला नहीं कर लेते हैं तब तक कांग्रेस के हमारे विधायक एक साथ होटल में ही रहेंगे. राज्यपाल बीजेपी के साथ हैं और बीजेपी चाह रही है कि हमारे विधायक होटल से निकले ताकि वह उनको तोड़ सके लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है. खाचरियावास ने कहा कि हमें कोर्ट या राज्यपाल से कहीं भी न्याय नहीं मिल रहा है. यह बड़ा संकट है लेकिन चाहे जितना समय लगे जीत हमारी होगी. हमारे पास विधायक हैं. हम लोग अपना कामकाज करेंगे, जिन विधायकों को जहां जाना है जाएंगे, मगर वापस होटल में आ जाएंगे. सचिन पायलट बीजेपी के साथ खेल में शामिल हैं और इस पूरे खेल के पीछे बीजेपी ही है. विधायक दल की बैठक वहीं सीएम गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ मुलाकात करेंगे. सीएम अकेले राज्यपाल से मिलेंगे. साथ ही विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर राज्यपाल को सीएम गहलोत प्रस्ताव सौंपेंगे. वहीं राजस्थान बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल शाम 5 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करेगा. राजभवन में धरना बता दें कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने को लेकर राजस्थान में गहलोत गुट के विधायकों ने शुक्रवार को राजभवन में धरना दिया था. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधायकों से बात भी की. हालांकि गहलोत गुट अभी भी विधानसभा सत्र बुलाने के लिए अड़ा हुआ है. #News #AgraMirror #AshokgehlotCMRajasthan #RajasthanPolitics
RAJASTHAN : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- राजस्थान विधानसभा में खुद लाएंगे विश्वास मत.
राजस्थान में फोन टैपिंग पर बवाल, बीजेपी ने की CBI जांच की मांग.
BIHAR ELECTION : सुशांत केस बनेगा चुनावी मुद्दा? BJP ने फडणवीस को बनाया बिहार चुनाव का प्रभारी.
उद्धव ठाकरे की चेतावनी- मेरी सरकार गिरानी है तो गिराओ, फिर देखता हूं.
अलीगढ़ः बीजेपी विधायक की पिटाई मामले में SO सस्पेंड, ASP को हटाया गया.
आज दोपहर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सौ से अधिक विधायकों की परेड करवाकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया.
Covid19: ब्राजील में शवों के लिए जगह नहीं, अमेरिका में 10 दिन में दोगुना हुआ मौत का आंकड़ा
बारिश से मौत पर बीजेपी ने घेरा तो बोले केजरीवाल- सरकार और MCD सभी कोरोना में लगे थे.
BIHAR ELECTION 2020 : बिहार: चुनाव से पहले नीतीश कुमार को झटका! मंत्री श्याम रजक हो सकते हैं RJD में शामिल.
सचिन पायलट समेत तीन मंत्री बर्खास्त, प्रदेश अध्यक्ष पद भी छीना गया.राजस्थान के सियासी संकट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पलड़ा भारी दिख रहा है