दिल्ली में रविवार तड़के जोरदार बारिश हुई. बारिश के बाद दिल्ली की सड़कों पर पानी भर गया. कनॉट प्लेस की मिंटो रोड पर जलभराव के बाद एक टेंपो ड्राइवर की मौत हो गई. मृतक की पहचान 60 वर्षीय कुंदन के रूप में हुई है. अब इस मामले पर सियासत भी गरमा गई है. बीजेपी ने इसके लिए सीधा केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार बताया है. इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल की भी घटना पर प्रतिक्रिया आ गई है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, इस साल सभी एजेंसियां, चाहे वो दिल्ली सरकार की हों या MCD की, कोरोना नियंत्रण में लगी हुई थीं. कोरोना की वजह से उन्हें कई कठिनाइयां आईं. ये वक्त एक दूसरे पर दोषारोपण का नहीं है. सबको मिल कर अपनी जिम्मेदारियां निभानी है. जहां-जहां पानी भरेगा, हम उसे तुरंत निकालने का प्रयास करेंगे.' केजरीवाल ने आगे कहा, 'मिंटो ब्रिज से जलभराव निकाल दिया गया है. आज सुबह से ही मैं एजेंसियों के संपर्क में था और वहां से पानी हटाने की प्रक्रिया मॉनिटर कर रहा था. दिल्ली में ऐसे और भी स्थानों पर हम नजर रखे हुए हैं. जहां भी पानी जमा हुआ है उसे तुरंत पंप किया जा रहा है.' बता दें, कुंदन गाड़ी लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कनॉट प्लेस की तरफ आ रहा था. मिंटो ब्रिज के पास जलभराव था. कुंदन अपनी गाड़ी ब्रिज से निकाल रहा था लेकिन गाड़ी पानी में फंस गई और कुंदन की मौत हो गई. इसके अलावा दिल्ली के ITO पर भी पानी जमा होने से लंबा जाम लग गया था. इस घटना के बाद नॉर्थ दिल्ली के मेयर जय प्रकाश मौके पर पहुंचे और आरोप लगाया कि यहां की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है. जय प्रकाश ने कहा कि सीएम केजरीवाल को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और मृतक के परिजनों को सहायता देनी चाहिए. दूसरी तरफ, दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने भी दिल्ली सरकार पर निशाना साधा और कहा कि केजरीवाली जी मानसून की पहली बारिश ने ही आपकी तैयारियों की पोल खोल दी.
#News #AgraMirror #Delhi
JAIPUR RAINS | जयपुर: सदन में सियासत, सड़कों पर सैलाब, पानी में फंसी कांग्रेस विधायकों की बस.
राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र, सरकार के प्रस्ताव को राज्यपाल की मंजूरी.
सचिन पायलट सरकार गिराने के लिए किस्तों की डील कर रहे थे, मेरे पास प्रूफ हैं: गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है.
गहलोत के नकारा-निकम्मा बयान पर बोले पायलट- मेरी छवि खराब करने की कोशिश.
INDO CHINA CRISES : चीन से तनाव पर राहुल बोले- PM मोदी को छोड़कर हर किसी को सेना पर विश्वास.
लखनऊ : CM ऑफिस के सामने मां-बेटी की आत्मदाह की कोशिश, MIM नेता गिरफ्तार.
LAKIMPUR KHIRI RAPE CASE | लखीमपुर गैंगरेप: अखिलेश बोले- झकझोरने वाली घटना, BJP राज में उत्पीड़न चरम पर.
सुशांत सुसाइड केस: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सीबीआई जांच की मांग.
HARYANA GOVT. हरियाणा में गांधी-नेहरू परिवार की संपत्तियों की होगी जांच, खट्टर सरकार का फैसला.
यूपी: पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी समेत परिवार के पांच सदस्यों की लाशें घर में मिलीं, मृतकों में दो मासूम