सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे डिप्टी सीएम सचिन पायलट खुद राजस्थान सरकार गिराने की डील कर रहा था. हमारे विधायकों को पैसे के लालच दिए जा रहे हैं. मेरे पास सबूत है. सचिन पायलट पर हमला बोलते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि हमें अपने विधायकों को 10 दिन तक होटल में रखना पड़ा है. अगर उस वक्त हम नहीं रखत तो आज जो मानेसर वाला खेल हुआ है, वो उस समय होने वाला था. रात के दो बजे लोगों को भेजा रहा था. खुद षड्यंत्र में शामिल नेता सफाई दे रहे थे. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे डिप्टी सीएम हो या पीसीसी चीफ, उनसे जब खरीद-फरोख्त की जानकारी मांगी गई तो सफाई दे रहे हैं. यह खुद षड्यंत्र में शामिल थे. दिल्ली में बैठे लोगों ने सरकार गिराने की साजिश रची. लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश हो रही है. कर्नाटक और मध्य प्रदेश की तरह साजिश हो रही है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आज सीबीआई, इनकम टैक्स, ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है. हम तो तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं. 40 साल की राजनीति हो गई. हम तो नई पीढ़ी को तैयार करते हैं. आने वाला कल उनका है. हमारी बहुत रगड़ाई हुई थी. 40 सालों तक जिन्होंने संघर्ष किया, वो आज मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और पार्टी के शीर्ष पर हैं. सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि लोग कहते हैं हम नई पीढ़ी को पसंद नहीं करते हैं. राहुल गांधी, सोनिया गांधी और खुद अशोक गहलोत उन्हें पसंद करता है. गवाह है कि जब भी मीटिंग होती है तो मैं युवाओं और एनएसयूआई के लिए लड़ाई लड़ता हूं. इनकी रगड़ाई नहीं हुई थी, इसलिए यह समझ नहीं पा रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इनकी बिना रगड़ाई हुए केंद्रीय मंत्री और पीसीसी चीफ बन गए. अगर रगड़ाई हुई होती तो आज और अच्छा काम करते. आज हमसे अच्छा काम ये कर सकते हैं. अगर ये खुद ही हॉर्स ट्रेडिंग को पसंद करेंगे और उसका हिस्सा बनेंगे तो देश को बर्बाद करेंगे.
#News #AgraMirror #rajsathan #PoliticalDrama #Jaipur #SachinPilot
गहलोत के नकारा-निकम्मा बयान पर बोले पायलट- मेरी छवि खराब करने की कोशिश.
INDO CHINA CRISES : चीन से तनाव पर राहुल बोले- PM मोदी को छोड़कर हर किसी को सेना पर विश्वास.
लखनऊ : CM ऑफिस के सामने मां-बेटी की आत्मदाह की कोशिश, MIM नेता गिरफ्तार.
राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र, सरकार के प्रस्ताव को राज्यपाल की मंजूरी.
LAKIMPUR KHIRI RAPE CASE | लखीमपुर गैंगरेप: अखिलेश बोले- झकझोरने वाली घटना, BJP राज में उत्पीड़न चरम पर.
सुशांत सुसाइड केस: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सीबीआई जांच की मांग.
HARYANA GOVT. हरियाणा में गांधी-नेहरू परिवार की संपत्तियों की होगी जांच, खट्टर सरकार का फैसला.
यूपी: पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी समेत परिवार के पांच सदस्यों की लाशें घर में मिलीं, मृतकों में दो मासूम
RAJASTHAN : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- राजस्थान विधानसभा में खुद लाएंगे विश्वास मत.
सचिन पायलट बोले- मैं सौ बार कह चुका हूं कि बीजेपी ज्वॉइन नहीं कर रहा हूं.