सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर कंगना रनौत ने बॉलीवुड के कई बड़े डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और एक्टर पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म की वजह से सुशांत ने सुसाइड जैसा कदम उठाया. अब इन्हीं आरोपों को लेकर कंगना एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. इस बार उन्होंने दावा किया है कि अगर वे अपने आरोप साबित नहीं कर पाईं तो सरकार द्वारा दी गई सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड पद्मश्री लौटा देंगी. एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कंगना रनौत ने इस पर चर्चा की. उन्होंने कहा- 'मुंबई पुलिस ने मुझे बुलाया और मैंने भी उनसे पूछा कि मैं मनाली में हूं और क्या आप किसी को मेरे यहां भेज सकते हैं मेरा बयान लेने के लिए, लेकिन उसके बाद मुझे कोई जवाब नहीं मिला. मैं बता रही हूं, कि अगर मैंने कुछ ऐसा कह दिया हो, जिसकी मैं गवाही नहीं दे सकती, जिसे मैं साबित नहीं कर सकती और जो जनता के हित में नहीं है तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी. मैं उसकी हकदार नहीं हूं फिर. मैं वो इंसान नहीं हूं जो इस तरह के बयान दे और अब तक मैंने जो कुछ भी कहा है वो जनता के हित में ही है'. कंगना ने सुशांत की मौत पर ये बात कही थी सुशांत की मौत पर कंगना ने वीडियो शेयर कर कहा था कि वे सुसाइड नहीं कर सकते, ये एक प्लान्ड मर्डर है. हालांकि कंगना का ये मतलब नहीं था कि किसी ने सुशांत का मर्डर किया है पर कुछ लोगों के दबाव में आकर एक्टर ने जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया. कंगना ने यह भी कहा था कि सुशांत एक रैंक होल्डर है वो इस तरह का जानलेवा कदम नहीं उठा सकते. बता दें सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक वे डिप्रेशन में थे. पुलिस इस मामले में कई लोगों का बयान ले चुकी हैं और जांच अब भी जारी है.
#News #AgraMirror Kangna Ranaut #nepotism_in_bollywood
कंगना रनौत के बाद अब नेपोटिज्म पर सैफ का खुलासा, मेकर्स को फोन करके मुझसे भी छीने गए प्रोजेक्ट.
BREAKING सुशांत केस: महेश भट्ट से होगी पूछताछ, आज दोपहर 12 बजे तक थाने पहुंचने का आदेश.
BAKRID2020 फिरोजाबाद: बकरा कारोबारियों पर लॉकडाउन-कोरोना की मार, नहीं मिल रहे खरीदार.
आगरा : एक दूधिया और कोटा से लौटे छात्र में कोरोना की पुष्टि
ACTOR SUSHANT SINGH CASE सुशांत केस: अनिल देशमुख बोले, महेश भट्ट-करण जौहर के मैनेजर से होगी पूछताछ.
मुंबई : मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन,बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं,
शादी के लिए वर्जिनिटी की गारंटी दे रही ये मैट्रिमोनियल वेबसाइट, उठे सवाल, यूजर्स ने किया हंगामा कहां व्यापार के लिए कुछ भी करोगे.
सुशांत की फिल्म देखने के बाद 7वीं की स्टूडेंट ने किया सुसाइड, छोड़ा ये नोट.
2500 रुपये दो और हो जाओ कोरोना निगेटिव', फेक सर्टिफिकेट पर मेरठ का नर्सिंग होम सील.
दिल्ली में भारी बारिश के बाद दरिया बनीं सड़कें, कई जगह भारी ट्रैफिक जाम.दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम के करवट लेने के बाद रातभर मूसलाधार बारिश हुई है.