कानपुर में दुर्दांत अपराधी विकास दुबे से पुलिसकर्मियों की मुठभेड़ के दौरान दस पुलिसकर्मियों के शहीद होने का मामला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है कि दूसरी तरफ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश के बाद प्रदेश भर के जिले के पुलिस कप्तानों को जिले के टॉप टेन मोस्ट वांटेड और दुर्दांत अपराधियों की लिस्ट बनाने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में आगरा में एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने क्रिमिनल मॉनिटरिंग यूनिट का गठन किया है। क्रिमिनल मॉनिटरिंग यूनिट का नेतृत्व खुद जिले के पुलिस कप्तान बबलू कुमार कर रहे हैं। इस मॉनिटरिंग यूनिट में एडिशनल एसपी और एसपी रैंक के अधिकारियों को शामिल किया गया है। एडिशनल एसपी और एसपी रैंक के अधिकारी जिलेवार टॉप टेन मोस्टवांटेड दुर्दांत अपराधियों की सूची तैयार कर रहे हैं। इस सूची में सबसे पहले यह तय किया जा रहा है कि कौन अपराधी जेल से बेल पर बाहर है, किस अपराधी पर कितने मुकदमे दर्ज हैं, मुकदमों का नेचर क्या है और वर्तमान में जेल से बाहर अपराधी का व्यवहार कैसा है। कानपुर की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर के पुलिस कप्तानों को जैसे ही दिशा निर्देश दिए तो आगरा पुलिस एक्शन में आ गई। जहां एसएसपी आगरा बबलू कुमार जिले में मॉनिटरिंग कर रहे हैं तो वहीं शहर में एसपी सिटी आगरा इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अब तक जिले में मोस्ट वांटेड अपराधियों की बात की जाए तो तकरीबन 1722 अपराधियों की कुंडली तैयार हो चुकी है। अगले 24 घंटे के बाद इन 1722 अपराधियों पर कार्यवाही के लिए टीमों का गठन कर दिया जाएगा। सूची तैयार होने के बाद अब थाना स्तर से इन हिस्ट्रीशीटर और दुर्दांत अपराधियों पर कार्यवाही के लिए टीमों का गठन किया जा रहा है। एसएसपी आगरा बबलू कुमार का कहना है कि सूचना लीक न हो इसलिए एक थाने के अपराधियों पर दूसरे थाने की पुलिस कार्यवाही करेगी और टीम की मॉनिटरिंग केवल एडिशनल एसपी और एसपी रैंक के अधिकारियों के हाथों में होगी।
#News #AgraMirror #Agra #AgraPolice #SSPAgra
कानपुर मामले में यूपी पुलिस और सरकार दोनों सख्त,गैंगस्टर विकास दुबे पर 50 हजार का इनाम, सर्च ऑपरेशन जारी, सर्विलांस पर 500 फोन.
आगरा : शर्मनाक सरेराह दिव्यांग युवती से मारपीट, युवकों ने कपड़े फाड़े, मुंह काला कर काटे बाल. लोगों में नहीं रहा है पुलिस का खौफ
मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के आगरा जोन में भी तलाश,चप्पे-चप्पे पर लगे पोस्टर, बताने वाले को ढाई लाख का इनाम, बताने वाले की सूचना गोपनीय रखी जाएगी.
आगरा : ससुराल आये युवक ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या,
आगरा ट्यूशन टीचर ने किताब देने के बहाने लाइब्रेरी में बुलाकर छात्रा के साथ किया दुष्कर्म.यह घटना गुरु और शिष्य के बीच के संबंध को शर्मसार करने वाली है.
आगरा कोख के सौदागर: सरगना नीलम ने बताए 20 एजेंटों के नाम, घर से मिली अस्पतालों की जानकारी.
#Breaking : कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के करीबी अमर दुबे का आज सुबह हमीरपुर पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया.
कानपुर में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, DSP समेत 8 शहीद.
कानपुर: कुख्यात अपराधी विकास दुबे के मददगार 200 पुलिस वाले रडार पर, थानेदार ने बताई खौफ की कहानी.
अपराधियों के हौसले बुलंद : फिरोजाबाद में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर घायल, बाल-बाल बचे चौकी इंचार्ज.