इस पूरे मामले में पुलिस विभाग के लोगों की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है. कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल कह चुके हैं कि चौबेपुर थाना संदेह के घेरे में है. अब जांच पड़ताल में धीरे धीरे पता चल रहा है कि पुलिस महकमे के भीतर छिपे विकास दुबे के मददगारों की संख्या बढ़ती जा रही है. सूत्रों के मुताबिक विकास दुबे से संबंध के शक में पूरे चौबेपुर थाने समेत करीब 200.पुलिसकर्मी शक के दायरे में हैं जिन्होंने समय समय पर या तो विकास की मदद की या उससे फ़ायदा लिया है. चौबेपुर, बिल्हौर, ककवन, और शिवराजपुर थाने के 200 से अधिक पुलिसकर्मी रडार पर हैं. इनमें से सभी वो शामिल हैं जो कभी न कभी चौबेपुर थाने में भी तैनात रहे हैं. इन सभी के मोबाइल CDR भी खंगाले जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इनमें से तमाम पुलिसकर्मी विकास दुबे के मददगार रहे थे. उसके लिए गुर्गों की तरह काम करते थे. पुलिस एसटीएफ की टीमें एक-एक बिंदुओं पर काम कर रही है. थानेदार में खौफ... कानपुर के बिकरू कांड में निलंबित बीट दारोगा के. के. शर्मा ने पूछताछ में बताया है कि 2 जुलाई को शाम 4 बजे विकास ने फोन पर धमकी दी थी कि थानेदार को समझा लो. अगर बात बढ़ी तो बिकरू गांव से लाश उठेंगी. बीट दारोगा ने थानेदार को सूचना देकर और बिकरू गांव की बीट हटाकर दूसरी बीट देने को कहा था. जांच के मुताबिक दारोगा के. के. शर्मा ने बताया है कि वो विकास दुबे की धमकी से सहम गया था. इसीलिये बाद में मुठभेड़ टीम में भी शामिल नहीं हुआ. घर पर निपटाता था मामला विकास दुबे का रुतबा ऐसा था कि शिबली रोड के कई गांवों में विवाद की जांच के लिए पुलिस को विकास दूबे से मदद लेनी पड़ती थी. किसी मामले मे तहरीर मिलने के बाद बीट दरोगा और सिपाही विकास दुबे को जानकारी देते थे. अधिकतर मामले विकास दुबे अपने घर पर ही बुलाकर हल करा देता था. मजिस्ट्रेट की जांच भी शुरू बहरहाल, कानपुर कांड की मजिस्ट्रेट जांच भी शुरू कर दी गई है. एडीएम ने दस्तावेज, एफआईआर कॉपी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आदि मांगे हैं. मामले में बयान दर्ज किए गए हैं. मौके के परीक्षण के साथ ही जेसीबी चालक और बिजली काटे जाने के बिंदुओं की जांच होगी. जांच मजिस्ट्रेट एडीएम भू/राजश्व प्रमोद शंकर शुक्ला को बनाया गया है. विकास और उसके क़रीबियों पर और कड़ी कार्रवाई होगी. विकास और उसके भाई पर कुछ और मुक़द्दमे दर्ज हो सकते हैं. #News #AgraMirror #KanpurEncounter
मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के आगरा जोन में भी तलाश,चप्पे-चप्पे पर लगे पोस्टर, बताने वाले को ढाई लाख का इनाम, बताने वाले की सूचना गोपनीय रखी जाएगी.
#Breaking : कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के करीबी अमर दुबे का आज सुबह हमीरपुर पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया.
कानपुर मामले में यूपी पुलिस और सरकार दोनों सख्त,गैंगस्टर विकास दुबे पर 50 हजार का इनाम, सर्च ऑपरेशन जारी, सर्विलांस पर 500 फोन.
आगरा कोख के सौदागर: सरगना नीलम ने बताए 20 एजेंटों के नाम, घर से मिली अस्पतालों की जानकारी.
आगरा ट्यूशन टीचर ने किताब देने के बहाने लाइब्रेरी में बुलाकर छात्रा के साथ किया दुष्कर्म.यह घटना गुरु और शिष्य के बीच के संबंध को शर्मसार करने वाली है.
अपराधियों के हौसले बुलंद : फिरोजाबाद में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर घायल, बाल-बाल बचे चौकी इंचार्ज.
कानपुर में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, DSP समेत 8 शहीद.
आगरा पुलिस एक्शन मोड में जिले में तैयार हुई 1722 अपराधियों की कुंडली, प्रत्येक थाने में टॉप 10 की लिस्ट भी होगी तैयार.
आगरा : ससुराल आये युवक ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या,
आगरा : शर्मनाक सरेराह दिव्यांग युवती से मारपीट, युवकों ने कपड़े फाड़े, मुंह काला कर काटे बाल. लोगों में नहीं रहा है पुलिस का खौफ