लोगों ने किए फिर भी बाहर से दर्शन,श्रावण मास का आज पहला सोमवार था लेकिन शिव भक्त श्रावण मास के दौरान शिव के प्रमुख मंदिरों में जाकर भगवान शिव की पूजा आराधना नहीं कर पाए और न ही अपने आराध्य देव भोलेनाथ का जलाभिषेक व दुग्ध अभिषेक कर सके। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी के चलते श्रावण मास में महादेव मंदिरों में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित किया है। इसका कड़ाई से अनुपालन हो सके इसको लेकर शिव मंदिरों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। शिव के प्रमुख चार मंदिर कैलाश महादेव मंदिर, बल्केश्वर महादेव मंदिर, राजेश्वर महादेव मंदिर और पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर भी शामिल है। शिव मंदिरों के पट भी बंद है और शिव मंदिरों के महंत भी कोरोना संकट को देखते हुए भक्तों से श्रावण मास में घर पर ही शिव की विधि विधान से पूजा अर्चना करने की अपील कर रहे हैं। पिछले दिनों कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंदिर के महंत व पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी और सावन माह में शहर के सभी प्राचीन शिवालय और अन्य मंदिरों के कपाट बंद रखने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के बाद से सावन के दूसरे सोमवार को होने वाले चारों महादेव की परिक्रमा भी रद्द कर दी गयी थी। श्रावण माह भगवान शिव की पूजा आराधना के लिये विशेष महत्व रखता है। इस माह में भगवान शिव की पूजा का विशेष फल मिलता है। भक्त हर्ष उल्लास के साथ इस माह में विधि विधान से भगवान शिव की पूजा आराधना करते है। श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव के मंदिरों पर भक्तों का सैलाब उमड़ता है। इसलिए जिला प्रशासन ने कोरोना के बढते मामलों को लेकर शहर के प्रमुख शिव मंदिरों के महंतों के साथ बैठक की। जिस पर चर्चा हुई कि सावन माह में कितना भी प्रयास करे भारी संख्या में भक्त भगवान शिव की पूजा आराधना के लिए पहुचेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो पायेगा। इससे कोरोना के मामले बढ़ सकते है। जिला प्रशासन ने शिव मंदिरों की प्रक्रिमा पर भी रोक लगा दी है जिससे लोग परिक्रमा के लिए भी बाहर न निकले। जिला प्रशासन के इस तर्क पर सभी प्रमुख शिव मंदिरों के महंतों ने सहमति जताई और एक स्वर में श्रावण मास में मंदिरों के कपाट को बंद रखने की बात कही। #News #AgraToday #AgraCity #coronavirus
कोरोना से जंग में आगे आए BJP प्रवक्ता संबित पात्रा, प्लाज्मा किया दान.
#TurbanForMask आगरा में अनूठी मुहिम : आन, बान और शान की पहचान पगड़ी अब बचाएगी लोगों की जान, सिख समाज ने शुरू की ये पहल.
RAM MANDIR : यूपी में बनेगी भगवान राम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा, अयोध्या बनाएगा विश्व रिकॉर्ड.
आगरा में भूख से परेशान युवक ट्रैफिक लाइट के खंभे पर चढ़ा.मगर, युवक ने भूख से परेशान होने की बात कही। इस पर उसे खाना खिलाया गया।
Breaking : अयोध्या जा सकते हैं PM मोदी, 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि-पूजन में हो सकते हैं शामिल.सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री अयोध्या में भूमिपूजन में हिस्सा लेकर इसे संपन्न करा सकते हैं.