टीवी स्क्रीन पर दिखने वाले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को कोरोना के इलाज में काम आने वाले ब्लड प्लाज्मा को डोनेट किया है. संबित पात्रा ने गुरुग्राम के जाने माने अस्पताल मेंदाता में जाकर प्लाज्मा दान किया. इसके बाद ट्वीट कर संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं को सेवाभाव का मंत्र दिया है. इससे प्रेरित हो एवं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से आशीर्वाद प्राप्त कर मैंने आज प्लाज्मा डोनेशन किया. आप से अनुरोध है कोविड से स्वस्थ हुए सभी लोग जो फिट हैं वो प्लाज्मा दान दें. पात्रा में भी दिखे थे कोरोना के लक्षण बता दें कि इसी अस्पताल में संबित पात्रा ने अपना इलाज भी करवाया था. बीते 28 मई को कोविड-19 के लक्षण दिखने के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि कुछ दिनों के बाद वे स्वस्थ होकर बाहर आ गए थे. संबित पात्रा ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. प्लाज्मा करें दान.. कोरोना से ठीक हुए मरीजों का प्लाज्मा कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज में बेहद कारगर साबित होता है. इसलिए संबित पात्रा ने कोरोना पर विजय पा चुके लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कोरोना दान करने की अपील की है. #News #AgraMirror #PlasmaDonorsSaveLives Dr. Sambit Patra
#TurbanForMask आगरा में अनूठी मुहिम : आन, बान और शान की पहचान पगड़ी अब बचाएगी लोगों की जान, सिख समाज ने शुरू की ये पहल.
RAM MANDIR : यूपी में बनेगी भगवान राम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा, अयोध्या बनाएगा विश्व रिकॉर्ड.
आगरा में भूख से परेशान युवक ट्रैफिक लाइट के खंभे पर चढ़ा.मगर, युवक ने भूख से परेशान होने की बात कही। इस पर उसे खाना खिलाया गया।
आगरा : कोरोना के चलते सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में रहा पुलिस का पहरा.
Breaking : अयोध्या जा सकते हैं PM मोदी, 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि-पूजन में हो सकते हैं शामिल.सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री अयोध्या में भूमिपूजन में हिस्सा लेकर इसे संपन्न करा सकते हैं.