क्योंकि BCCI इसी साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर आधिकारिक फैसला आने का इंतजार कर रही है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि विचार तो लीग को भारत में कराने का था, लेकिन कोविड-19 के कारण जो स्थिति पैदा हुई है वो बोर्ड को लीग को यूएई या श्रीलंका ले जाने के लिए मजबूर कर सकती है. अधिकारी ने कहा, 'हमें अभी भी जगह को लेकर फैसला लेना है, लेकिन संभावना ज्यादा इस बात की है कि यह लीग इस साल देश से बाहर होगी. भारत में स्थिति ऐसी नहीं है कि यहां कई सारी टीमें एक या दो स्थलों पर आएं और एक ऐसा वातावरण बनाए जो खिलाड़ियों के अलावा आम जनता के लिए भी ठीक है, चाहे मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में ही क्यों न खेले जाएं.' उन्होंने कहा, 'मेजबानी को लेकर रेस यूएई और श्रीलंका के बीच है. हमें इस पर फैसला लेना है कि कहां लीग करानी है और इसके लिए वहां की कोरोना वायरस स्थिति को अच्छे से देखना होगा. व्यवस्था को भी देखना होगा, हम जल्दी फैसला लेंगे.' उन्होंने कहा, 'शुरुआत में लीग का भारत में ही कराने का मन था, लेकिन मौजूदा स्थिति के मुताबिक यह साफ है कि कुछ टूर्नामेंट्स को देश से बाहर ले जाना होगा. #News #AgraMirror #IPL2020
यूपी: पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी समेत परिवार के पांच सदस्यों की लाशें घर में मिलीं, मृतकों में दो मासूम
Covid19: ब्राजील में शवों के लिए जगह नहीं, अमेरिका में 10 दिन में दोगुना हुआ मौत का आंकड़ा
कोरोना संकटः और आएंगी महामारियां...हरित अर्थव्यवस्था अपनाना जरूरी
Coronavirus: आगरा में 10 नए मरीजों के साथ संख्या 358, अब तक आठ संक्रमितों की मौत