निजी क्षेत्र के स्पाइसजेट को भी अमेरिका तक उड़ानें संचालित करने का अधिकार मिल गया है. अब तक भारत-अमेरिका रूट पर सिर्फ सरकारी एयरलाइंस एअर इंडिया ही उड़ानों का संचालन करती थी. बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट को अमेरिका के लिए शेड्यूल्ड एयरलाइंस (scheduled carrier) के रूप में मान्यता मिल गई है. वह अमेरिका की उड़ान भरने वाली पहली बजट एयरलाइंस होगी. स्पाइसजेट के पास बोइंग 737 और बम्बॉर्डियर Q400 श्रेणी विमानों का बेड़ा है. इसके पास 82 बोइंग 737, दो एयरबस A320, 32 बम्बॉर्डियर Q400 और पांच B737 विमान हैं. इस साल फरवरी में कंपनी ने दो और एयरबस A320 विमान लीज पर लिए हैं. क्या कहा कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में स्पाइसजेट ने कहा कि उसे भारत के शेड्यूल्ड एयरलाइंस (scheduled carrier) के रूप में मान्यता दी गई है और वह दोनों देशों के बीच सहमति वाली सेवाओं का परिचालन कर सकेगी. कंपनी ने कहा है कि वह भारत और अमेरिका के बीच हवाई सेवा करार के अनुरूप परिचालन करेगी. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से 22 मार्च से देश में अंतरराष्ट्रीय कॉमर्शियल हवाई यात्री सेवाएं स्थगित हैं. स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच परिचालन के लिए भारतीय अनुसूचित एयरलाइन का दर्जा मिलने से कंपनी अपने अंतरराष्ट्रीय विस्तार की योजना को अधिक बेहतर तरीके से बना सकेगी. उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा से यह मानता हूं कि प्रत्येक प्रतिकूल परिस्थिति में एक अवसर होता है और मौजूदा संकट में उबरते हुए स्पाइसजेट ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.' लॉकडाउन के दौरान दिखाई दरियादिली उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट ने करीब 4300 कार्गो उड़ानों का संचालन कर 24000 टन माल पहुंचाए हैं और 400 चार्टर फ्लाइट के द्वारा विदेश में फंसे हजारों भारतीयों को वापस लाने में मदद की है. लॉकडाउन के दौरान स्पाइसजेट ने लगातार काम कर हरसंभव मदद की कोशिश की है. #News #AgraMirror #SpiceJet #InternationalFlights
#IndiaIdeasSummit में बोले पीएम मोदी - भारत में निवेश का इससे अच्छा समय नहीं हो सकता.
लेह में बोले राजनाथ- एक इंच जमीन को कोई छीन नहीं सकता, स्वाभिमान पर चोट बर्दाश्त नहीं.
नेपाल के पीएम का बेतुका बयान, बोले- नेपाली थे भगवान राम, भारत में नकली अयोध्या.
चिंताजनक : देश में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, मरीजों का आंकड़ा 700000 के पार,देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
UN Session में बोले PM मोदी- कोरोना पर भारत का रिकवरी रेट सबसे बेहतर.
दुश्मन को दहलाने 29 जुलाई को आएगा राफेल, अंबाला एयरबेस पर तैनात होंगे 5 विमान.
कोरोना संकटः और आएंगी महामारियां...हरित अर्थव्यवस्था अपनाना जरूरी