भारतीय वायुसेना के लिए 29 जुलाई का दिन खास होने वाला है. उम्मीद है कि इसी दिन भारत को 5 राफेल लड़ाकू विमानों की सप्लाई मिल जाएगी. उसी दिन अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर इसे वायुसेना में शामिल कर लिया जाएगा. हालांकि 29 जुलाई को मौसम का मिजाज कैसा रहेगा ये जानना अहम होगा. इस दिन मौसम की भूमिका अहम रहेगी. मॉनसून होने की वजह से अभी उत्तर भारत में बारिश हो रही है. 29 जुलाई को भारत आएंगे 5 राफेल 29 जुलाई को वायुसेना में शामिल किए जाने के बाद राफेल विमान को 20 अगस्त को एक समारोह में राफेल को वायुसेना में अंतिम रूप से शामिल किया जाएगा. एयर फोर्स अधिकारियों ने ली है गहन ट्रेनिंग इंडियन एयर फोर्स ने कहा है कि भारतीय वायुसेना के ऑफिसर्स ने राफेल की तकनीकी पेचीदगियों को समझने के लिए इसकी व्यापक ट्रेनिंग ली है. एयरफोर्स के अधिकारियों ने इस फाइटर विमान की उच्च मारक क्षमता का गहराई से अध्ययन किया है और अब वे इस पर काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वायुसेना के मुताबिक राफेल के आते ही कोशिश की जाएगी कि विमान को जल्द से जल्द ऑपरेशन लेवल तक ले लाया जाए, यानि कि इस विमान का अलग-अलग उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाए. अगले 2 साल में भारत को मिलेंगे 36 राफेल बता दें कि भारत को फ्रांस से अगले दो सालों में दो स्क्वाड्रन में 36 राफेल विमान मिलने हैं. एयरफोर्स सूत्रों के मुताबिक पहला स्क्वाड्रन अंबाला बेस से पश्चिमी कमान के लिए काम करेगा तो दूसरे स्क्वाड्रन की तैनाती पश्चिम बंगाल के हाशीमारा एयर फोर्स स्टेशन में की जाएगी, ताकि पूर्वी छोर पर चीन के किसी भी खतरे से निपटा जा सके.
#News #AgraMirror #RafelComingtoIndia #IAF #govtofindia #PMOindia
कोरोना संकटः और आएंगी महामारियां...हरित अर्थव्यवस्था अपनाना जरूरी
SPICEJET AIRLINES स्पाइसजेट भी शुरू करेगी अमेरिका की उड़ान, अब तक सिर्फ Air India को थी इजाजत.
चिंताजनक : देश में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, मरीजों का आंकड़ा 700000 के पार,देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
#IndiaIdeasSummit में बोले पीएम मोदी - भारत में निवेश का इससे अच्छा समय नहीं हो सकता.
लेह में बोले राजनाथ- एक इंच जमीन को कोई छीन नहीं सकता, स्वाभिमान पर चोट बर्दाश्त नहीं.
नेपाल के पीएम का बेतुका बयान, बोले- नेपाली थे भगवान राम, भारत में नकली अयोध्या.
UN Session में बोले PM मोदी- कोरोना पर भारत का रिकवरी रेट सबसे बेहतर.