देश में बुधवार को एक दिन में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की सबसे बड़ी संख्या दर्ज हुई. केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 56,383 लोगों ने बुधवार को कोरोना को मात दी. आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से औसत रिकवरी दर 70 फीसदी से ज्यादा हो गई है. इसके साथ ही देशभर में एक दिन में सबसे ज्यादा 7 लाख 33 हजार 449 टेस्ट किए गए. देश में कोरोना से मरने वाली की संख्या 47 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. वहीं, 24 लाख के करीब लोग संक्रमित हो चुके हैं. मुंबई में बुधवार को 1,132 नए केस दर्ज हुए और 50 लोगों की मौत हो गई. मुंबई में अभी तक करीब 7000 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की सेहत पर निगाह रखने के लिए मुंबई के तीन अस्पतालों में 'पोस्ट कोविड ओपीडी' शुरू की गई है. BYL नायर, KEM और फोर्टिस अस्पताल में ऐसे लोगों को परामर्श दिया जाएगा. आयुष मंत्री श्रीपद नाइक भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. नाइक ने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है लेकिन उन्हें कोई लक्षण नहीं हैं, इसलिए वो घर पर ही आइसोलेशन में रहेंगे. आयुष मंत्री ने अपने संपर्क में आने वालों को भी टेस्ट करवाने की सलाह दी है. श्रीपद नाइक कोरोना वायरस से पाड़ित होने वाले चौथे मंत्री हैं. उनके पहले अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और अर्जुन मेघवाल भी संक्रमित हो चुके हैं. एमपी में कोरोना संकट के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. दरअसल कई मामलों में छुट्टियों से ड्यूटी पर लौटे पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिससे उनके साथ के लोग भी संक्रमित हुए, इसके चलते इमरजेंसी को छोड़कर पुलिसकर्मियों के हेडक्वार्टर छोड़ने पर पाबंदी लगा दी गई है. कांग्रेस इसे पुलिसकर्मियों के साथ ज्यादती बता रही है. एमपी में अब तक 720 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जेल में कोरोना विस्फोट हुआ है. बुधवार को आई जांच रिपोर्ट मे 23 कैदी और एक प्रहरी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद जिला जेल मे हड़कंप मच गया है, जेल में ही आइसोलेशन वार्ड बनाकर इन कैदियों का इलाज शुरू कर दिया गया है. एक सप्ताह पहले भी जेल में 11 कैदी संक्रमित पाए गए थे. #News #AgraMirror #coronavirus #CoronavirusOutbreak
Breaking: आगरा में आज 15 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद संख्या पहुंची 1501.
AGRA Corona Update: आगरा में आज कोरोना संक्रमण के 21 नए मामले आए,संख्या पहुंची 2266.
यूपी में दोगुनी होगी कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार, रोज एक लाख टेस्ट करने के CM के निर्देश.
CORONA IN INDIA देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 13 लाख के पार, रिकवरी रेट 63.45%.
AIIMS में आज से शुरू होगा COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल, 10 घंटे में 1000 रजिस्ट्रेशन.शनिवार को दिल्ली AIIMS की एथिक्स कमेटी ने कोरोना वैक्सीन COVAXIN के ह्यूमन फेज-1 ट्रायल को मंजूरी दी थी.
Breaking News: योगी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन, कोरोना से थे संक्रमित,
CORONA IN INDIA : देश में बढ़ रहा कोरोना का कहर, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1200000 के पार.
CORONA IN AGRA : सांसद का पुत्र और विधायक के भाई-भाभी सहित 32 नए संक्रमित, आंकड़ा 2200 पार,
AGRA CORONA UPDATE : आगरा में कोरोना एक बार फिर रफ़्तार पकड़ने लगा है। 21 जुलाई की शाम आई रिपोर्ट में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 1536 पहुंच गया है।
CORONA UPDATE : राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को कोरोना, मेदांता में हुए भर्ती.