फिर क्या यूपी पुलिस एक्शन में आ गई, यूपी के गोंडा से अगवा हुए एक व्यवसायी के पोते को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इस घटना में 4 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाली एक लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इस पूरे घटनाक्रम में 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. अपहरण की वारदात सामने आने के कुछ ही घंटों बाद यूपी पुलिस ने इस मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है. गिरफ्तारी से पहले पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ की भी खबर है. गिरफ्तार चारों अपराधियों का विवरण इस प्रकार है. पहले अपराधी का नाम सूरज पांडे है जो राजेंद्र पांडे का पुत्र है और शाहपुर थाना परसपुर, जनपद गोंडा का रहने वाला है. दूसरा अपराधी छवि पांडे है जो शाहपुर थाना परसपुर, जनपद गोंडा का निवासी है. तीसरे अपराधी का नाम उमेश यादव है जो रमाशंकर यादव का बेटा है और सकरोड़ा पूर्वी थाना करनैलगंज जनपद गोंडा का रहने वाला है. चौथा अपराधी दीपू कश्यप है जो राम नरेश कश्यप का बेटा है और सोनवारा, थाना करनैलगंज, जनपद गोंडा का निवासी है. सकुशल रिहाई कराने वाली एसटीएफ की टीम को सरकार ने दो लाख का इनाम दिया है. मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने की भी खबर है. यूपी एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने घटना के बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस कार्रवाई में दो बदमाश उमेश यादव और दीपू कश्यप घायल हुए हैं. सूरज पांडेय, छवि पांडेय और उनके भाई को गिरफ्तार किया गया है. घटना में एक ऑल्टो गाड़ी बरामद की गई है. अपराधियों से पिस्टल और दो तमंचे भी बरामद हुए हैं. घायल बदमाशों का इलाज चल रहा है. पुलिस की ओर से बदमाशों का मेडिकल कराया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी. जो अन्य लोग शामिल होंगे उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी. शासन की ओर से स्थानीय पुलिस और एसटीएफ को 1-1 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है. पुलिस पूरे इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है. इस घटना में शामिल सभी अपराधी गिरफ्तार हैं, मुख्य अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें एक महिला भी शामिल है जिसे गिरफ्तार किया गया है.
#News #AgraMirror #UPPolice #UPGovt #CMYogi #CrimeUpgradeInUP
बिहार के CM आवास में कोरोना की दस्तक, CM नीतीश कुमार की भतीजी संक्रमित.
NDA सांसद का बड़ा आरोप- गहलोत की सरकार गिरने से बचा रहीं वसुंधरा.
MP के गुना में दलित किसान पर पुलिस की बर्बरता.
आगरा : हिस्ट्रीशीटर रईस ने बेटी की सहेली से किया दुष्कर्म, पंचायत में मामला रफा-दफा करने की कोशिश.
Breaking : आयुष मंत्रालय के पल्ला झाड़ने के बाद,पतंजलि की कोरोना दवा के विज्ञापन पर मोदी सरकार ने लगाई रोक, मांगे ट्रायल के रिकॉर्ड.
आगरा के लिए अच्छी खबर है, शहर में अभी कोरोना वायरस के सामुदायिक संक्रमण की चपेट में नहीं आया है। डीएम ने जनता से की अपील, लोग सामाजिक दूरी और मास्क अवश्य पहने.
Vikash Dubey Arrested #BREAKING : कानपुर शूटआउट के मास्टरमाइंड ने उज्जैन में किया सरेंडर.मोस्टवॉन्टेड विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है.
आगरा में आज सुबह जंगल में पड़ी लाश से सनसनी फैल गई,आधार कार्ड के आधार पर हुई लाश की पहचान.
राजस्थान में सचिन पायलट का गुट अपनी बात पर अड़ गया है. पायलट गुट के विधायकों ने कहा कि जब तक मान सम्मान की गारंटी नहीं होगी, तब तक वापसी नहीं होगी और मान-सम्मान तब तक वापस नहीं मिलेगा जब तक लीडरशिप चेंज नहीं होगा.
Breaking : पायलट गुट को बड़ा झटका, निलंबित किए गए बागी विधायक भंवरलाल और विश्वेंद्र सिंह.