गोपालगंज 29 दिन भी नहीं चला 264 करोड़ का पुल, नीतीश ने किया था उद्घाटन.बिहार इस वक्त डबल मुसीबत से जूझ रहा है. एक तो बाढ़ का कहर और दूसरी तरफ कोरोना की मार, ऊपर से प्रशासन की नाकामी. सुशासन का दावा करने वाली नीतीश सरकार के दावों की पोल गोपालगंज में पुल का एक हिस्सा ढहने से खुल गई. एक महीने पहले ही सत्तरघाट महासेतु का उद्धाटन हुआ था और 264 करोड़ की लागत पानी में बह गई. 16 जून को सीएम नीतीश कुमार ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुल का उद्घाटन किया था. लोगों का कहना है कि एक माह पूर्व ही इस पुल का उद्घाटन हुआ था. पानी के ज्यादा दबाव के कारण पुल टूट गया है. लोगों के आने-जाने का लिंक समाप्त हो गया है. इधर के लोगों का लालछापर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया जाने का लिंक बंद हो गया है. ये पुल गोपालगंज को चंपारण से और इसके साथ तिरहुत के कई जिलों को जोड़ता था. बता दें कि गोपालगंज में बुधवार को तीन लाख से ज्यादा क्यूसेक पानी का बहाव था. गंडक के इतने बड़े जलस्तर के दबाव से इस महासेतु का एप्रोच रोड टूट गया. बैकुंठपुर के फैजुल्लाहपुर में यह पुल टूटा है. बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी ने इस मामले की जानकारी बिहार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव को दी है. इस सेतु का निर्माण बिहार पुल निर्माण विभाग द्वारा कराया गया था. साल 2012 में इस पुल का निर्माण शुरू किया गया था. निर्माण पूरा होने के बाद पिछले 16 जून 2020 को इस महासेतु का उद्घाटन किया गया था. इस घटना पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि 8 वर्ष में 263.47 करोड़ की लागत से निर्मित गोपालगंज के सत्तर घाट पुल का 16 जून को नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया था. 29 दिन बाद यह पुल ध्वस्त हो गया. खबरदार! अगर किसी ने इसे नीतीश का भ्रष्टाचार कहा तो? 263 करोड़ तो सुशासनी मुंह दिखाई है. इतने की तो इनके चूहे शराब पी जाते हैं. #News #AgraMirror #BiharGovernment #Gopalganj
Breaking : आगरा में नशीली दवा का व्यापार करने वालों के यहां पर पंजाब पुलिस की छापेमारी.
कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत,18 घायल.
CM YOGI - UP: बकरीद को लेकर योगी सरकार की गाइडलाइन, भीड़ इकट्ठा होने पर रोक.
Breaking : आगरा जिला प्रशासन ने लिया निर्णय ताजमहल को अभी बंद रखा जाएगा.
आगरा : 13 नए मामलों के साथ आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 371.कोरोना संक्रमण शहर में कहर बरपा रहा है।
आगरा आज से न्यायपालिका अदालतें कोर्ट खुल चुके हैं,
RTO AGRA : आगरा लोगों में प्रशासन का डर नहीं है, आरटीओ को फर्जी बताकर भीड़ ने की बदसलूकी,आरटीओ ने दी तहरीर.
Breaking: भारत में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में सामने आए 32,695 नए मामले.
AGRA LUCKNOW EXPRESSWAY ACCIDENT :आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार तड़के फीरोजाबाद में भयानक हादसा हो गया। डिवाइडर से टकराने के बाद स्लीपर कोच बस में अचानक आग लग गई। बस में सो रहे यात्रियों में से एक जिंदा जल गया, बाकी तीन घायल हुए हैं।
बुरे हालात : मथुरा में कोरोना का कहर जारी, एक ही दिन में पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर सहित सात की मौत, 31 मरीज मिले.